[ad_1]
Last Updated:
Akhilesh Yadav and Azam Khan Meeting News: रामपुर में सियासी हलचल तेज हो गई है क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल यहां सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से खास मुलाकात करेंगे. आजम खान ने इसे निजी बताया है. इस मुलाकात को आजम खान की जेल से रिहाई के बाद उनकी पहली अहम बैठक माना जा रहा है, जो सीधे तौर पर सपा के अंदर नेताओं के रिश्तों और राजनीति पर असर डाल सकती है.
रामपुर: रामपुर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल रामपुर आ रहे हैं और उनका मुख्य उद्देश्य सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात करना है. इस बीच आजम खान ने अखिलेश यादव के आगमन और अपनी मंशा को लेकर खुलकर बयान दिया है.
आजम खान बोले लोगों का बड़प्पन है…
आजम खान ने आरोप लगाया कि लोगों का बड़प्पन है कि वे एक ‘मुर्गी चोर’ से मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक ही मुकदमे में उन्हें 21 साल की सजा हुई है और 34 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. उन्होंने कहा अब तो कोई उनका घर खरीद ले बस क्योंकि एक मुर्गी चोर कितना ही जुर्माना दे सकता है. आजम ने जोर देकर कहा कि उनके ऊपर अभी तक 114 मुकदमे हैं और उनके परिवार पर 350 मुकदमे दर्ज हैं.
रामपुर के लिए बेहद खास होगी ये मुलाकात
रामपुर में इस मुलाकात को इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि यह आजम खान की जेल से रिहाई के बाद पहली मुलाकात होगी. राजनीतिक गलियारों में इसे खास तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह मुलाकात सीधे तौर पर सपा के अंदर नेताओं के रिश्तों और संवाद को प्रभावित कर सकती है.
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं…और पढ़ें
सीमा नाथ पांच साल से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हैं. मैने शाह टाइम्स, उत्तरांचल दीप, न्यूज अपडेट भारत के साथ ही लोकल 18 ( नेटवर्क 18) में काम किया है. वर्तमान में मैं News 18 (नेटवर्क 18) के साथ जुड़ी हूं… और पढ़ें
[ad_2]
Source link