Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Azam Khan Health: आजम खान को क्या है हेल्थ प्रॉब्लम? बार-बार क्यों रहे खांस, उदास मन से बताई अपनी बीमारी!आजम खान की हेल्थ अपडेट

Azam Khan Reaction: सपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज रामपुर में पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद आजम खान ने न्यूज 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने यह साफ कर दिया कि उनका समाजवादी पार्टी के साथ कैसा रिश्ता है. साथ ही उन्होंने अपने स्वास्थ्य के बारे में बताया. वो पूरे इंटरव्यू के दौरान खांसते रहे. उन्होंने बताया कि आखिर उनके खांसने की वजह क्या है. आइए जानते हैं.

जब उनसे पूछा गया कि आप 23 महीने जेल में रहे और अब बाहर आए हैं. आपका स्वास्थ्य कैसा है? आपको क्या लंग्स की बीमारी है? इस पर आजम खान ने तपाक से उत्तर दिया कि मुझे लंग्स यानी फेफड़े की कोई बीमारी नहीं है. बस गले का इंफेक्शन हैं. इसकी वजह यह है कि जेल में एक रोटी सुबह और एक रोटी शाम को नींबू के अचार के साथ खाता था. बस इसी के चलते गले में इंफेक्शन हो गया है.

सपा नेता ने कहा कि हमारा इतना ज्यादा मीडिया ट्रायल होता है कि कभी बर्बाद भी होते हैं तो कभी सही भी होते हैं. इसलिए ही चर्चाओं में बने रहते हैं. उन्होंने अपने जेल से बाहर आने पर कैसा महसूस हो रहा है यह भी बताया. आजम खान ने कहा कि जब ओखली में सिर दे दिया तो मूसल से कैसा डरना. पहले 27 महीने रहे, फिर 23 महीने रहे. जब पढ़ रहे थे तब इमरजेंसी के समय 2 साल जेल में रहे. उम्र इसी में गुजरी है. इमरजेंसी और अब की जेल में कितना अंतर है, ये बताते हुए सपा नेता ने कहा कि पहले आदमिय्यत थी, अब हैवानियत भी नहीं है. इसे सुनकर शर्म आती है.

भविष्य का क्या प्लान है
सपा नेता ने कहा कि ये तो तय करना पड़ेगा कि कौन अपना है कौन नहीं. इसके लिए कुछ वक्त चाहिए मुझे. अखिलेश यादव से हुई मुलाकात पर उन्होंने कहा कि उस परिवार से 2 जिंदगियां जुड़ी हुई हैं. मेरी पूरी जिंदगी वहीं गुजर गई और अब अगली नस्ल की जिंदगी भी वहीं से जुड़ी है. तो रिश्तों की डोर तो इतनी मजबूत होनी ही चाहिए. फिर तो मियां बीवी भी साथ नहीं रह सकेंगे.

गौरतलब है, जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद आजम खान और अखिलेश यादव की यह पहली मुलाकात थी. हालांकि, मुलाकात से पहले ही आजम खान ने शर्त रख दी थी कि अखिलेश यादव से केवल वह खुद मिलेंगे. माना जा रहा है कि आजम खान को कुछ मुद्दों पर अखिलेश यादव से नाराजगी थी. इस मुलाकात के बाद पार्टी में सबकुछ सही लग रहा है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

आजम खान को क्या है हेल्थ प्रॉब्लम? बार-बार क्यों रहे खांस, उदास मन से बताया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment