[ad_1]
Last Updated:
Azam Khan News in Hindi: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान 23 महीने बाद जेल से रिहा हो गए. उनकी रिहाई के बाद राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. कभी भाजपा तो कभी बसपा ज्वॉइन करने की खबरें चर्चाओं में हैं. हालांकि, अब भाजपा नेता और सपा नेता ने इस सब खबरों के पीछे की सच्चाई बता दी है. आइए जानते हैं…

Azam Khan Release News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान आखिरकार जेल से रिहा हो गए हैं. करीब 23 महीने बाद सपा नेता जेल से बाहर आए हैं. उनके बाहर आने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. कभी बहुजन समाज पार्टी को ज्वॉइन करने तो कभी भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने अटकलों पर विराम लगा दिया है. उन्होंने बताया कि आजम खान को भाजपा से प्रस्ताव मिला है या नहीं. वहीं बसपा को ज्वॉइन करने की बात को सपा नेता अनुराग भदौरिया ने सिरे से खारिज कर दिया है.
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा ने कोई प्रस्ताव नहीं रखा है. उन्होंने जिस तरह सत्ता में रहकर कानून को तोड़ा है मरोड़ा है, घोटाला किया, गरीबों की जमीन पर कब्जा किया है… तो ऐसे में भाजपा किसी भी तरह का आजम खान के सामने कोई प्रस्ताव नहीं रखेगी
वहीं, बसपा पार्टी के साथ जुड़ने की अटकलों पर एसपी नेता अनुराग भदौरिया ने विराम लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा को सभी जानते हैं. इनका काम अफवाह फैलाना है. राजनीति करना है. इसलिए इनकी बात पर विश्वास नहीं करना चाहिए. आजम खान बसपा ज्वॉइन नहीं कर रहे हैं. वो समाजवादी पार्टी के दमदार नेता है. वो कभी पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे.
[ad_2]
Source link