[ad_1]
मुंबई. वरुण धवन इन दिनों अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में लगे हुए हैं. फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, जैकी श्रॉफ और वामिका गब्बी भी हैं. ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस डे यानी 25 दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो रही है. फिल्म प्रमोशन के लिए वह दिल्ली आए और इस दौरान उनकी मुलाकात देश के गृहमंत्री अमित शाह से हुई. उन्होंने अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और दोनों की जोड़ी को गोल्डन जोड़ी बताया. वरुण धवन ने न्यूज18 इंडिया से बात में मोदी और शाह की तुलना सचिन और सहवाग की ओपनिंग जोड़ी से भी की.
वरुण धवन से जब प्रधानमंत्री और अमित शाह के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, “वो भी गोल्डन जोड़ी है. वो भी गोल्डन जोड़ी है. जिस तरीके से वो देश को चला रहे हैं. एक तरीके से सचिन तेंदुलकर-वीरेंद्र सहवाग की ओपनिंग जोड़ी थी. उसी तरह गोल्डन जोड़ी है. मतलब देश खड़ा है उनकी वजह से.” जब वरुण से पीएम मोदी को एक शब्द में डिस्क्राइब करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने ‘फीयरलेस’ कहा.
वरुण धवन का पीएम मोदी-अमित शाह की सराहना करने वाला वीडियो यहां देखें
वरुण धवन ने किया अमित शाह से जुड़ा पोस्ट
इससे पहले वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ वाली एक तस्वीर शेयर की. हालांकि बाद में इसे डिलीट कर दिया. इनडीवी के मुताबिक, वरुण ने इंस्टाग्राम तस्वीर के कैप्शन में अपनी फिल्म का नाम भी शामिल किया. उन्होंने लिखा था, “इनके सामने तो हम सब ‘बेबी’ हैं. दिल्ली में माननीय गृहमंत्री अमित शाह जी से मिलकर बहुत खुशी हुई.”
वरुण धवन ने अपना पोस्ट डिलीट कर दिया.
वरुण धवन ने अमित शाह को बताया हनुमान
इससे भी पहले, वरुण धवन की अमिता शाह से मुलाकार आजतक एजेंडा के मंच पर हुई थी. उन्होंने ने मंच पर आकर अमित शाह की सराहना की. वरुण ने कहा, “लोग उन्हें राजनीति में चाणक्य कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें हमारे देश का हनुमान कहना चाहूंगा, जो निस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं.”
Tags: Amit shah, PM Modi, Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : December 16, 2024, 10:59 IST
[ad_2]
Source link