Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Baby John BO: ‘बेबी जॉन’ की बॉक्स-ऑफिस पर 4 दिन में निकली हवा, सिंगल डिजिट में रही कमाई

नई दिल्ली. क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘बेबी जॉन’ दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल होते दिख रही है. अपनी इस रीमेक फिल्म से एटली को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म के कलेक्शन को देखते हुए लगता है कि तमिल ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थेरी’ को हिंदी दर्शकों का कुछ ख़ास प्यार नहीं मिल रहा है. रिलीज के दूसरे दिन से ही फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की जा रही है और चौथे दिन भी ‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन सिंगल डिजिट में ही रहा.

160 करोड़ के बजट में बनी वरुण धवन, कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी स्टारर फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर फ्लॉप होते दिख रही है. चार दिन की कमाई के बाद फिल्म अपनी लागत के आस-पास भी नहीं पहुंच पाई है. चौथे दिन ‘बेबी जॉन’ ने बॉक्स-ऑफिस पर 4.25 करोड़ का बिजनेस किया. इसके साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन 23.90 करोड़ है.

दूसरे दिन से ही थमने लगी रफ्तार
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘बेबी जॉन’ ने ओपनिंग डे यानी 25 दिसंबर को 11.25 करोड़ रुपए कमाए. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई जिसके साथ कलेक्शन सिंगल डिजिट में पहुंच गया. तीसरे दिन यानी शुक्रवार को भी फिल्म ने 3.65 करोड़ रुपए कमाए. जिससे बेबी जॉन का तीन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 19.65 करोड़ रुपए रहा.

साउथ से मिली टक्कर
अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की ‘पुष्पा 2: द रूल’ से वरुण धवन की फिल्म को जबरदस्त टक्कर मिली है. ‘पुष्पा 2’ के कहर के बीच अब ‘बेबी जॉन’ को साउथ की दूसरी फिल्म ‘मारको’ से भी टफ कॉम्पीटिशन मिल रहा है.

Tags: Entertainment news., Varun Dhawan

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment