[ad_1]
मुंबई. हिमेश रेशमिया की एक्शन फिल्म ‘बैडेस रवि कुमार’ का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में हिमेश लीड रोल निभा रहे हैं. उनके साथ प्रभु देवा भी है. खास बात है कि इस फिल्म की कहानी खुद हिमेश ने ही लिखी है. इसमें दमदार एक्शन के साथ-साथ धांसू डायलॉग्स भी देखने को मिल रहे हैं. यह 80 के दशक से इंस्पायर है और ऐसा ही म्यूजिक है. यह ऑडियंस को नॉस्टैल्जिक वाइब्स दे रही है. मेकर्स ने इसके इंट्रो में भी कुछ ऐसा ही दावा किया है. खास बात है इस फिल्म लीड रोल निभाने वाले हिमेश ने कोई फीस नहीं ली है.
रिपोर्ट के मुताबिक हिमेश रेशमिया ने अपनी एक्टिंग और म्यूजिक फीस माफ कर दी है. इसकी वजह से फिल्म ने रिलीज से पहले ही बजट के 20 करोड़ रुपए की भरपाई कर ली है. हिमेशने फाइनेंशिल स्ट्रेटजी और क्रिएटिव डील की वजह से फिल्म के प्रोडक्शन लागत को मैनेज कर लिया है. उन्होंने फीस लेने के बजाय प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल को चुना है यानी फिल्म को जितना प्रॉफिट होगा, उसके हिसाब से फीस लेंगे.
‘बैडेस रवि कुमार’ में 16 सॉन्ग हैं. सभी गाने हिमेश रेशमिया मेलोडीज़ के बैनर तले बने हैं. इससे फिल्म के पैसे बचे हैं. फिल्म की शूटिंग ओमान की बेहतरीन जगहों पर हुई है. मेकर्स ने फिल्म बनाने में कोई एक्स्ट्रा नहीं किया है, सिर्फ फिल्म को इफेक्टिव बनाने पर काम किया. मेकर्स म्यूजिक राइट्स डील भी पहले ही कर ली और ओमान सरकार से शूटिंग सब्सिडी भी ली.
इस तरह हिमेश रेशमिया की ‘बैडेस रवि कुमार’ रिलीज होते ही प्रॉफिट में जाएगी. फिल्म के सैटेलाइट राइट्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म राइट्स भी से फायदा होगा. ‘बैडेस रवि कुमार’ में 1980 के दशक दौर में लेकर जाती है. मेकर्स का दावा है कि उस दौर में फिरोज खान और राजीव राय जैसे मेकर्स फिल्में बनाते थे, यह उसी तरह की फिल्म है. इसकी टैगलाइन भी “80 के दशक की पिक्चर.” है. यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
FIRST PUBLISHED : January 6, 2025, 10:17 IST
[ad_2]
Source link