Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बागपत के NH-709B पर दिल्ली से शामली जा रही रोडवेज बस ब्रेजा कार को बचाने के चक्कर में खाई में गिर गई. बस में 40 यात्री सवार थे, जिनमें 12 घायल हुए. मौके पर रेस्क्यू कर राहत दी गई.

हाइलाइट्स

  • बागपत में खाई में गिरी बस
  • ब्रेजा को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने पलटाया
  • 40 यात्रि बस में थे सवार

बागपत- बागपत जिले के NH-709B पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनुबंधित रोडवेज बस अचानक संतुलन खोकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने खाई में जा गिरी. यह बस दिल्ली से शामली की ओर जा रही थी और हादसे के समय उसमें 35 से 40 यात्री सवार थे. हादसे में लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

ब्रेजा को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सामने से तेज रफ्तार में आ रही ब्रेजा कार को बचाने के प्रयास में बस ड्राइवर ने अचानक स्टेयरिंग मोड़ दी, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी. हादसा होते ही हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और जाम की स्थिति बन गई.

चीख-पुकार सुनकर मौके पर जुटे लोग
जैसे ही बस पलटी, यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ और सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजा गया और अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया.

एक यात्री को आई फ्रैक्चर
जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में घायल एक यात्री को अस्पताल लाया गया है, जिसे फ्रैक्चर की चोटें आई हैं. बाकी यात्रियों को हल्की चोटें हैं और उन्हें मौके पर ही प्राथमिक उपचार दे दिया गया.

बड़ा हादसा टला
हालांकि बस का पूरी तरह पलटना भीषण हादसे का संकेत था, लेकिन सौभाग्य से किसी की जान नहीं गई. अधिकारियों ने कहा कि समय रहते यात्रियों को निकाल लिया गया जिससे बड़ा नुकसान टल गया. घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने कुछ घंटों में नियंत्रित किया.

homeuttar-pradesh

Baghpat News:बागपत में बड़ा हादसा! चलती बस खाई में गिरी, यात्रियों में मचा हड़

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment