[ad_1]
Last Updated:
Bade Achhe Lagte Hain New Season: ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ जल्द टीवी पर वापसी कर रहा है. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित निगेटिव किरदार में दिख सकती हैं. श…और पढ़ें

‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में अपर्णा दीक्षित बनेंगी विलेन.
नई दिल्ली: टीवी की दुनिया में एक बार फिर हलचल मचने वाली है, क्योंकि एकता कपूर का चर्चित शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन’ (Bade Achhe Lagte Hain Naya Season) जल्द ही लौट रहा है. आईपीएल खत्म होते ही ये रोमांटिक ड्रामा छोटे पर्दे पर धमाकेदार वापसी करेगा. इस बार शो में एक नहीं, बल्कि कई ट्विस्ट्स और टर्न्स होंगे, जो लोगों को बांधे रखेंगे.
शो की सबसे बड़ी हाईलाइट है हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की फ्रेश जोड़ी, जिसे देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही टीवी इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं और पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. इस नई जोड़ी से रोमांस और इमोशन्स की डबल डोज मिलने वाली है.
NEW: Aparna Dixit CONFIRMED to play negative role in #Balh4 opposite Harshad Chopda and Shivangi Joshi. She has reportedly signed up the project. #AparnaDixit #HarshadChopda #ShivangiJoshi #BadeAchheLagteHain #Rishree pic.twitter.com/hNWCWb0195
— S ❤️🔥 (@desibaddie0907) May 13, 2025
[ad_2]
Source link