Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Banda Latest News: परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजे की मांग पर अड़े थे. तभी सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह व शहर कोतवाल बलराम सिंह आदि फोर्स के साथ पहुंच गए. राजीव प्रताप सिंह ने परिजनों से बात करने की कोशिश की त…और पढ़ें

Banda News: सीओ राजीव प्रताप सिंह के बिगड़े बोल, मृतक किशोर के पिता से कहा- “जहां मरना हो मर जाओ जाकर”

मृतक किशोर के पिता से सीओ राजीव प्रताप सिंह के बिगड़े बोल

बांदाः बीते शनिवार को निर्माणाधीन रेलवे स्लीपर के नीचे दबने से एक किशोर की मौत हो गई थी. रेल लाइन के दोहरीकरण का काम चल रहा था और तभी ये हादसा हो गया. मौत के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा. दोषियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजे के लिए पुलिस अधीक्षक निवास के पास बांदा-बहराइच हाईवे पर महाराणा प्रताप चौक पर जाम लगा दिया.

तकरीबन एक घंटा जाम चलने के दौरान वहां पहुंचे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने परिजनों से बात करने की कोशिश की तो परिजन कुछ सुनने को तैयार नहीं हुए. इस पर सीओ सिटी ने कहा कि मर जाओ जहां मरना हो. जिसके बाद उनकी बातचीत का यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया.

परिजन रिपोर्ट दर्ज कराने और मुआवजे की मांग पर अड़े थे. तभी सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह व शहर कोतवाल बलराम सिंह आदि फोर्स के साथ पहुंच गए. किसी तरह जाम खुलवाया. आशीष के पिता की ओर से दो तहरीर दी गईं हैं, एक तहरीर में ठेकेदार को नामजद किया गया है, दूसरी तहरीर पर हाइड्रा चालक, ठेकेदार और मालिक को नामजद किया है.

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखता हूं. मुझे बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मैंने मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. डिजिटल में पांच साल से ज्या… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

सीओ राजीव प्रताप सिंह के बिगड़े बोल, मृतक किशोर के पिता से कहा- जहां मरना हो..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment