[ad_1]
Last Updated:
बांदा का ऐतिहासिक नवाब टैंक अब पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है. 10 करोड़ की लागत से म्यूजिकल फाउंटेन और अन्य सुविधाएं बनाई जाएंगी, जिससे पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

Photo
हाइलाइट्स
- बांदा में नवाब टैंक पर बनेगा म्यूजिकल फाउंटेन.
- पर्यटन स्थल के विकास पर 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
- परियोजना मार्च 2026 तक पूरी करने का लक्ष्य.
बांदा- उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड अंचल में स्थित बांदा शहर अब इतिहास के पन्नों से निकलकर पर्यटन के नक्शे पर अपनी नई पहचान बनाने जा रहा है. यहां स्थित ऐतिहासिक नवाब टैंक को पर्यटन विभाग एक भव्य पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की तैयारी में है. अब पर्यटक यहां सिर्फ वोटिंग का आनंद नहीं, बल्कि संगीतमय फव्वारे (म्यूजिकल फाउंटेन) के शो का भी आनंद ले सकेंगे.
म्यूजिकल फाउंटेन बनेगा मुख्य आकर्षण
पर्यटन विभाग द्वारा नवाब टैंक में आधुनिक म्यूजिकल फाउंटेन बनाने की योजना तैयार की गई है. यह फव्वारा न केवल जलक्रीड़ा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करेगा, बल्कि इतिहास, संस्कृति और मनोरंजन का संगम भी बनेगा. हर शाम 20 से 25 मिनट का म्यूजिकल शो पर्यटकों के लिए एक नया अनुभव होगा.
इतिहास में दर्ज है नवाब टैंक की भव्यता
नवाब टैंक का निर्माण 18वीं सदी में नवाब नखाव अली बहादुर ने करवाया था. यह जलाशय करीब 10 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें बनी लगभग 4 किलोमीटर लंबी सुरंग, जो बारादरी तक जाती है, आज भी लोगों को आश्चर्यचकित कर देती है. हालांकि 2009 में बसपा शासनकाल में सीमित रूप से इसका विकास हुआ था, लेकिन बाद में रखरखाव की कमी से इसकी स्थिति बिगड़ती चली गई.
10 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
चित्रकूट धाम मंडल के पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने जानकारी दी है कि नवाब टैंक में म्यूजिकल फाउंटेन के साथ-साथ कंट्रोल रूम, गार्ड रूम, टिकट काउंटर और लाइटिंग की विशेष व्यवस्था की जाएगी. इस योजना पर कुल 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि यह कार्य मई 2026 तक पूरा होना प्रस्तावित है, लेकिन लक्ष्य मार्च 2026 तक इसे पूर्ण करने का है.
पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार
इस परियोजना के पूर्ण होने के बाद नवाब टैंक बांदा के पर्यटन मानचित्र पर एक नई पहचान स्थापित करेगा. खजुराहो और पन्ना जैसे प्रसिद्ध स्थलों की यात्रा करने वाले पर्यटक अब बांदा में भी रुकेंगे, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और व्यवसाय की नई संभावनाएं जन्म लेंगी.
[ad_2]
Source link