[ad_1]
Last Updated:
Barabanki News: बाराबंकी आगमन पर इस रैली का स्वागत स्टेशन कमांडर कर्नल नेहा भटनागर ने फ्लैग-इन कर किया. इस अवसर पर सेना के वर्तमान जवानों के साथ-साथ सेवानिवृत्त सैनिक, वीरांगनाएं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े न…और पढ़ें
बाराबंकी आगमन पर इस रैली का स्वागत स्टेशन कमांडर कर्नल नेहा भटनागर ने फ्लैग-इन कर किया. इस अवसर पर सेना के वर्तमान जवानों के साथ-साथ सेवानिवृत्त सैनिक, वीरांगनाएं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली में सभी ने मिलकर देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया. रैली के अगले चरण में यह कारवां बाराबंकी से सीतापुर, फिर हरदोई, रायबरेली होते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस स्मारिका स्थल पर समाप्त होगा.
इस रैली के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता, त्याग और अदम्य साहस की कहानी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि देशवासियों को यह बताया जा सके कि किस प्रकार हमारे जवानों ने दुर्गम पहाड़ों पर शत्रु से लोहा लेते हुए भारत की विजय सुनिश्चित की.
[ad_2]
Source link