Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Barabanki News: बाराबंकी आगमन पर इस रैली का स्वागत स्टेशन कमांडर कर्नल नेहा भटनागर ने फ्लैग-इन कर किया. इस अवसर पर सेना के वर्तमान जवानों के साथ-साथ सेवानिवृत्त सैनिक, वीरांगनाएं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े न…और पढ़ें

बाराबंकीः कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सातवीं बटालियन कुमाऊं रेजीमेंट द्वारा शहीदों के सम्मान और देशभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने हेतु एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया. यह रैली सेंट्रल कमांड, लखनऊ से प्रारंभ होकर बाराबंकी पहुंची, जिसका नेतृत्व मेजर रोहित सेठी ने किया. रैली में कुल 10 मोटरसाइकिलों पर सेना के 10 जांबाज़ जवान शामिल रहे.

बाराबंकी आगमन पर इस रैली का स्वागत स्टेशन कमांडर कर्नल नेहा भटनागर ने फ्लैग-इन कर किया. इस अवसर पर सेना के वर्तमान जवानों के साथ-साथ सेवानिवृत्त सैनिक, वीरांगनाएं और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े नागरिक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए. रैली में सभी ने मिलकर देशभक्ति की भावना को और भी मजबूत किया और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

इस बाइक रैली का प्रमुख उद्देश्य कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए जवानों के शौर्य और बलिदान को जनसामान्य तक पहुंचाना रहा. साथ ही, युवाओं को देशसेवा, समर्पण और राष्ट्रीय गौरव जैसे मूल्यों के प्रति जागरूक और प्रेरित करना भी इस पहल का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य रहा.

इस दौरान पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया. रैली के अगले चरण में यह कारवां बाराबंकी से सीतापुर, फिर हरदोई, रायबरेली होते हुए 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस स्मारिका स्थल पर समाप्त होगा.

इस रैली के माध्यम से भारतीय सेना की वीरता, त्याग और अदम्य साहस की कहानी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है, ताकि देशवासियों को यह बताया जा सके कि किस प्रकार हमारे जवानों ने दुर्गम पहाड़ों पर शत्रु से लोहा लेते हुए भारत की विजय सुनिश्चित की.

homeuttar-pradesh

सातवीं बटालियन कुमाऊं रेजीमेंट की भव्य बाइक रैली, वीर शहीदों को दी गई….

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment