[ad_1]
Last Updated:
Bareilly News: बरेली की एक कोर्ट ने अपने फैसले में भगवान शिव और पार्वती के प्रेम का उदाहरण दिया और मनुस्मृति (तृतीय अध्याय ) से यत्र ‘नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता’ का भी उल्लेख करते हुए हत्यारे पति श…और पढ़ें
रामविलास सक्सेना
बरेली. हत्या आरोपी पति श्रवण कुमार को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. हत्या आरोपी पति को सजा सुनाए जाने के दौरान अदालत ने कई धार्मिक उदाहरणों का उल्लेख किया है. अदालत ने कहा है कि पति-पत्नी का रिश्ता जन्म-जन्मांतर का होता है. पति और पत्नी के बीच प्रेम का सबसे बड़ा उदाहरण भगवान शंकर हैं. पत्नी पार्वती से उन्हें अलग ना होना पड़े इसलिए उन्हें अर्धनारीश्वर का रूप लिया था. फिलहाल अदालत से सजा सुनाए जाने के बाद हत्या आरोपी पति श्रवण को जेल भेज दिया गया है.
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता फास्ट ट्रैक को प्रथम बरेली दिगंबर पटेल ने बताया कि पत्नी की हत्या की ये सनसनीखेज वारदात थाना इज्जत नगर इलाके के सब्जी मंडी गेट नंबर 2 के पास की है. यहां की रहने वाली मीना की शादी शहर के ही श्रवण कुमार नाम के एक युवक से हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला. इसके बाद दोनों में विवाद होने लगा. पति श्रवण कुमार से विवाद के बाद मीना अपने मायके चली गई थी. नाराज पति श्रवण ने षड्यंत्र के तहत पत्नी मीना से विवाद खत्म करने का ड्रामा किया और संबंध अच्छे करने का दिखावा करने लगा.
ये भी पढ़ें: Premanand Maharaj News: संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत बिगड़ी, गिरिराज जी की परिक्रमा छोड़कर वापस लौटे, जानें डिटेल
पत्नी पर चाकू से किया हमला, ताबड़तोड़ किए कई वार
आरोपी श्रवण कुमार ने अपनी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाई और 11 अगस्त 2021 की रात वह पत्नी के पास चाकू लेकर पहुंच गया. उसने पत्नी मीना पर ताबड़तोड़ वार करते हुए पत्नी मीना की हत्या कर दी. इसके बाद फरार हो गया. घटना के बाद मीना के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति श्रवण कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया. इस पर आज फास्ट ट्रैक कोर्ट प्रथम के विद्वान न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने आरोपी पति श्रवण कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई है.
ये भी पढ़ें : ‘हराम और हलाल पुराना खेल’, मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नए बयान ने चौंकाया
पति-पत्नी का रिश्ता जन्म जन्मांतर का
अपर जिला शासकीय अधिवक्ता दिगंबर पटेल ने बताया कि साथ ही रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने आरोपी को 50 हजार रुपए के जुर्माने से भी दंडित किया है. आरोपी श्रवण कुमार को सजा सुनाए जाने के दौरान अदालत ने कई धार्मिक टिप्पणियां भी की. अदालत ने कहा है कि पति-पत्नी का रिश्ता जन्म जन्मांतर का होता है और इसके लिए तो भगवान पति-पत्नी के जन्म से पूर्व ही उनका सृजन कर देते हैं. भगवान शंकर अपनी पत्नी पार्वती से बहुत प्रेम करते थे कि वे खुद को मां पार्वती से अलग नहीं कर पाए और अपना शरीर ही दो भागों में कर लिया. एक हिस्सा शंकर का तो दूसरा मां पार्वती का और वह अपने इसी रूप के चलते भगवान अर्धनारीश्वर कहलाए.
श्रवण कुमार को आजीवन कारावास की सजा के तहत भेजा जेल
अदालत में यह भी कहा कि ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’ अर्थात ‘जहां स्त्रियों की पूजा होती है, वहां देवता निवास करते हैं’. फिलहाल अदालत ने इसी तरह की कई टिप्पणी करते हुए हत्या आरोपी पति श्रवण कुमार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. फिलहाल अब हत्या आरोपी पति श्रवण कुमार को जेल भेज दिया गया है.
Bareilly,Bareilly,Uttar Pradesh
January 28, 2025, 02:01 IST
[ad_2]
Source link