Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bareilly news in hindi : लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. कुछ ही मिनट में यहां सवारियों से भरी हुई कासगंज-टनकपुर ट्रेन गुजरने वाली थी.

Bareilly News : ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, गड्ढे से गुजरने वाली थी सवारियों भरी ट्रेन

सांकेतिक फोटो.

हाइलाइट्स

  • ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टला.
  • रेलवे लाइन के पास मिट्टी धंसने से गड्ढा.
  • सुभाषनगर में मिला मोर्टार सेना ने निष्क्रिय किया.

बरेली. यूपी के बरेली में रेलवे लाइन के पास अचानक से मिट्टी धसने से बड़ा गड्ढा हो गया. ट्रेन ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. कुछ ही मिनट में यहां सवारियों से भरी हुई कासगंज-टनकपुर ट्रेन गुजरने वाली थी. रेलवे लाइन के पास गड्ढा होने से करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक संचालन रुका रहा. इस बीच किसी ने रेलवे पटरी टूटी होने की अफवाह उड़ा दी. पुलिस और रेलवे के अधिकारी मामने की जांच में जुटे हैं. घटना थाना भमोरा क्षेत्र के मकरंदपुर रेलवे स्टेशन के पास की है. उधर, बरेली के सुभाषनगर में रेल लाइन के किनारे मिट्टी डालते समय मोर्टार मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस और सेना की यूनिट मौके पर पहुंची. मोर्टार को सेना के बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया.

कैसे चला पता
इस मामले की भी जांच की जा रही है. रेल लाइन से कुछ दूरी पर ही सैन्य क्षेत्र है. पता किया जा रहा है कि मोर्टार सेल यहां तक कैसे पहुंचा. बताया जा रहा है कि दो दिन हुई भारी बारिश से कई जगहों पर रेल लाइन की मिट्टी धंस गई, जहां जेसीबी से मिट्टी डाली जा रही थी. मंगलवार रात सुभाषनगर में काम में लगे श्रमिकों को मिट्टी के ढेर में संदिग्ध वस्तु मिली. तुरंत इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई. पुलित पहुंचीं तो पता लगा कि संदिग्ध वस्तु मोर्टार सेल है. इसके बाद रात में ही सेना की यूनिट को सूचना दी गई. सेना के बम स्क्वायड ने मौके पर मोर्टार को निष्क्रिय किया.

कैसे पहुंचा यहां
मोर्टार काफी पुराना है. माना जा रहा है कि मिस फायर होने के बाद इसे मिट्टी में दबा दिया गया होगा. आशंका है कि रेल लाइन के किनारे डालने के लिए मिट्टी दूसरे स्थान से लाई जा रही थी. ऐसे में यह मोर्टार मिट्टी के साथ यहां पहुंच गया होगा.

homeuttar-pradesh

यहां सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, गुजरने वाली थी सवारियों भरी ट्रेन

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment