Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 18 Written Update 18th January: ‘बिग बॉस 18’ में माहौल गर्मा गया जब तमाम हस्तियां अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का सपोर्ट करने घर में पहुंचीं. शिल्पा शिंदे ने करण वीर मेहरा का सपोर्ट करते हुए ईशा सिंह पर विवादित टिप्पणी की, जिससे घर में…और पढ़ें

BB 18: ग्रैंड फिनाले से पहले हुआ खूब ड्रामा, शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंह की खोली पोल, संदीप सिकंद ने भी किया टारगेट

Bigg Boss 18 : शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंद पर साधा निशाना…(फोटो साभार- biggbosstak)

हाइलाइट्स

  • शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंह पर लगाए आरोप.
  • करणवीर ने ईशा और शालीन को लेकर किया कटाक्ष.
  • ईशा ने शालीन संग रिश्ते को बताया दोस्ती.

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ के लेटेस्ट एपिसोड में कई टीवी सेलेब्स ने कदम रखा और अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का सपोर्ट किया. इन हस्तियों ने घर के माहौल में नया ट्विस्ट और टर्न जोड़ दिया. खासकर मीडिया राउंड ने माहौल को और दिलचस्प बना दिया, जब बड़े खुलासे और तीखे बयान सामने आए. ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे इस बार करणवीर मेहरा के सपोर्ट में उतरीं. मीडिया राउंड में, उन्होंने ईशा सिंह पर निशाना साधते हुए बयान दिया, जो तुरंत सुर्खियों में आ गया. शिल्पा ने कहा कि ईशा के बयान और उनके रवैये ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.

जाने-माने डायरेक्टर संदीप सिकंद ने करणवीर मेहरा को सपोर्ट किया और ईशा सिंह पर सवाल उठाए. उन्होंने दावा किया कि ईशा ने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ की घटनाओं को तोड़-मरोड़ कर पेश किया. उनका कहना था कि ईशा की बातें विवाद पैदा करने वाली रही हैं, जबकि अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना जैसे लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया.

शिल्पा शिंदे का विवादित बयान

शिल्पा शिंदे ने ईशा सिंह की पर्सनल लाइफ को लेकर कमेंट किया. उन्होंने कहा कि ‘ईशा ने पहले ही कहा था कि वो सगाई कर चुकी हैं.’ हालांकि, इस बयान से विवाद तब बढ़ा जब ईशा के भाई ने कहा कि फैमिली को इस बात की कोई जानकारी नहीं है. ईशा ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि शिल्पा की बातों को सीरियस नहीं लेना चाहिए. उन्होंने इसे ‘मजाक’ बताया और कहा कि इस तरह के बयानों का कोई सच नहीं है.

रोस्ट एपिसोड में बढ़ी तकरार

रोस्ट के दौरान करणवीर मेहरा ने ईशा और अविनाश मिश्रा को लेकर मजाकिया टिप्पणी की. उन्होंने इशारों में कहा कि ईशा का झुकाव अविनाश के बजाय शालीन भनोट की तरफ ज्यादा है. करण का कहना था, ‘अविनाश, तू है विलेन, ईशा को पसंद है शालीन इंसान.’



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment