Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

बीबीएल 2025 के फाइनल में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को हरा दिया. हरिकेंस ने मैच 35 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया. 23 साल के मिचेल ओवेन ने शतकीय पारी खेली.

BBL Final: डेविड वॉर्नर की टीम हारी, 23 साल के बल्लेबाज ने 39 गेंदों में ठोका शतक

डेविड वॉर्नर की टीम फाइनल में हारी.

नई दिल्ली. बीबीएल 2025 का फाइनल आज 27 जवनरी को खेला गया, जिसमें होबार्ट हरिकेंस ने  सिडनी थंडर को हरा दिया. हरिकेंस ने मैच 35 गेंदें शेष रहते 7 विकेट से जीत लिया. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर को हार का सामना करना पड़ा. होबार्ट हरिकेंस के लिए 23 साल के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल ओवेन (Mitchell Owen) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया

सिडनी थंडर ने फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 182 रन बनाए. जेसन संघा ने 42 रन पर 67 रन बनाए, जबकि कप्तान वार्नर ने 48 रन बनाए. इसके अलावा कोई खिलाड़ी कमाल नहीं कर सका. हरिकेंस के लिए नाथन एलिस और रिले मेरेडिथ ने तीन-तीन विकेट लिए और सिडनी को रन ही बनाने दिए. चेज करते हुए हरिकेंस ने ओवर में ही जीत हासिल कर ली.

हरिकेंस के लिए 23 साल के मिशेल ओवेन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने 39 गेंदों पर शतक जड़कर कमाल की पारी खेली. यह बीबीएल फाइनल में सबसे तेज शतक था. उनकी पारी में 6 चौके और 11 छक्के शामिल थे. ओवेन ने सिर्फ 42 गेंदों पर 108 रन बनाए और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. मैथ्यू वेड ने नाबाद 32 रन बनाए और हरिकेंस ने आसानी से जीत हासिल की.

ओवेन ने मैच के बाद कहा, “यह एक अद्भुत एहसास है, जिसके लिए शब्द नहीं है. सभी फैंस का बहुत-बहुत शुक्रिया और बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं पूरे टूर्नामेंट में बस वही कर रहा था जिसका मैं आनंद ले रहा था, सौभाग्य से आज रात भी यह सफल रहा.”

homecricket

BBL Final: वॉर्नर की टीम हारी, 23 साल के बल्लेबाज ने 39 गेंदों में ठोका शतक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment