[ad_1]
Last Updated:
बीसीसीआई द्वारा तैयार किए गए 10 सूत्री पॉलिसी दिशा-निर्देशों में कुछ नियमों पर रोहित शर्मा को असंमजस है. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी इससे खुश नहीं है और वो मुझे आकर इसके लिए कह रहे हैं.
नई दिल्ली. मुख्य कोच गौतम गंभीर की सलाह पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा तैयार किए गए 10 सूत्री पॉलिसी दिशा-निर्देशों में कुछ नियमों पर रोहित शर्मा को असंमजस है और भारतीय कप्तान इस मुद्दे पर बोर्ड सचिव देवाजीत सैकिया से चर्चा करने वाले हैं. बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर दिशा-निर्देशों की घोषणा नहीं की है. लेकिन मीडिया की खबरों में ये 10 सूत्री निर्देश सामने आ चुके हैं.
प्रेस कांफ्रेंस शुरू होने से पहले जब रोहित चयनकर्ताओं के अध्यक्ष अजीत अगरकर के पास बैठे थे तो उन्हें मुंबई के अपने पूर्व साथी से यह कहते हुए सुना गया, ‘‘अब मेरे को बैठना पड़ेगा सचिव के साथ. फैमिली-वैमिली का डिस्कस करने के लिए, सब मेरे को बोल रहे हैं यार. हर कोई (खिलाड़ी) मुझसे पूछ रहा है.’’
रोहित की टिप्पणी मीडिया के लिए नहीं थी लेकिन यह ‘माइक्रोफोन’ में रिकॉर्ड हो गई जिसे समझना मुश्किल नहीं था. जब रोहित ने दिशा-निर्देशों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘आपको इन नियमों के बारे में किसने बताया? क्या यह बीसीसीआई के आधिकारिक हैंडल से आया है? इसे आधिकारिक तौर पर आने दें.’’
बता दें कि हाल में ऐसी खबरें आई थी कि अब भारतीय क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा, फैमिली के साथ टूर नहीं कर सकेंगे, ज्यादा सामान साथ में कैरी नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा लिस्ट में कई और चीजें शामिल थे. हरभजन सिंह ने कहा था कि यह नियम पहले से ही थे. लेकिन बीच में इसे किसने हटाया, कौन इसका जिम्मेदार होगा.
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 18, 2025, 18:47 IST
[ad_2]
Source link