[ad_1]
Last Updated:

ऋषभ पंत
नई दिल्ली: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल मीडिया एडवाइजरी के अनुसार पंत की टीम बीती रात लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ मैच में स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए.
न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत लखनऊ का ये इस सीजन का तीसरा अपराध था. ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 30 लाख का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी मेंबर्स पर व्यक्तिगत रूप से 12 लाख या उनकी संबंधित मैच फीस का 50 प्रतिशत, जो भी कम हो, का जुर्माना लगाया गया.
मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ छह रन की हार के साथ लखनऊ का आईपीएल 2025 का उतार-चढ़ाव भरा अभियान अपने घरेलू मैदान में कड़वाहट के साथ खत्म हुआ.
हार के बाद क्या बोले ऋषभ पंत?
आखिरकार आपको 40 ओवर अच्छी क्रिकेट खेलनी ही पड़ती है. 20 ओवर आपको नहीं बचा सकते. जब भी आपको शुरुआत मिले तो इसे जितना संभव हो उतना बड़ा बनाने की कोशिश करें. मैं फील्ड के हिसाब से मारने की कोशिश कर रहा था. पूरी पारी के दौरान उसी तीव्रता के साथ खेलता रहा. ऐसे कई क्षेत्र हैं. जहां हमें मेहनत की जरूरत है. सीजन बस खत्म होने वाला है. अब कुछ दिन के लिए आराम करना चाहता हूं. जिस तरह से हमारी बल्लेबाजी यूनिट ने प्रदर्शन किया है, वो काबिल-ए-तारीफ है. हमारे गेंदबाजों का इंजर्ड होने एक बड़ी समस्या रही.
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया…और पढ़ें
फरवरी 2025 से नेटवर्क 18 समूह में डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में एक दशक का अनुभव. बतौर रिपोर्टर कई नेशनल-इंटरनेशनल इवेंट के साक्षी. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से करियर की शुरुआत. जागरण न्यू मीडिया… और पढ़ें
[ad_2]
Source link