[ad_1]
Last Updated:
IND vs PAK: एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन राजनीतिक तनाव के कारण इसे तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा. भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे, जिससे तीन मुकाबले संभव हैं.

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में दोनों टीम तीन बार भिड़ सकती है.
हाइलाइट्स
- एशिया कप 2025 की संभावित तारीखों का खुलासा
- भारत-पाकिस्तान के बीच हो सकते हैं तीन मुकाबले
- राजनीतिक दबाव के चलते भारत नहीं आएगा पाकिस्तान
नई दिल्ली: अभी भारतीय फैंस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत की खुशी मना ही रहे थे कि एक और गुड न्यूज आ गई है. खबर है कि इस साल एशिया कप में भारत-पाकिस्तान एक नहीं तीन-तीन बार भिड़ सकते हैं. मगर इस खबर में बीसीसीआई की हार भी छिपी है. क्या है पूरा मामला चलिए आगे समझते हैं.
इसमें BCCI को कैसे झटका?
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत को सौंपी गई थी, लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इसे तटस्थ देश में कराने का फैसला किया है. श्रीलंका और यूएई संभावित स्थलों में शामिल हैं. हालांकि, आधिकारिक मेजबान भारतीय क्रिकेट बोर्ड ही रहेगा.
कब से शुरू हो रहा एशिया कप?
रिपोर्ट के मुताबिक सितंबर में होने वाला एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 19 मुकाबले खेले जाएंगे. आपको याद ही होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है, लेकिन भारत ने सुरक्षा कारणों से वहां खेलने से मना कर दिया है. इससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत अपने सारे मैच दुबई में खेल रहा है.
Champions Trophy: धिक्कार है पाकिस्तान… बिना एक भी मैच जीते टूर्नामेंट से बाहर, जाते-जाते लगा कलंक
एक-दूसरे के देश नहीं आना चाहती दोनों टीम
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एसीसी ने हाल ही में यह फैसला लिया है कि जब भी बीसीसीआई या पीसीबी को टूर्नामेंट आयोजित करने की बारी आएगी तो उसे किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा. यह फैसला भारत और पाकिस्तान की टीमों को एक-दूसरे के देशों में यात्रा न करने की इच्छा के विवाद से बचने के लिए लिया गया है.
भारत-पाकिस्तान के अलावा कितनी टीम?
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें भी हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट को चार-चार टीम के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जाएगा. हर ग्रुप की टॉप दो टीम सुपर-4 में पहुंचेंगी और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस तरह भारत-पाकिस्तान के बीच कम से कम दो मुकाबले तो तय हैं और अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला भी देखने को मिल सकता है.
New Delhi,Delhi
February 27, 2025, 21:36 IST
[ad_2]
Source link