[ad_1]
Last Updated:
रोहित शर्मा गुरुवार (30 अप्रैल) को 38 साल के हो गए. अपनी कप्तानी में रोहित ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 ऐसे रिकॉर्ड …और पढ़ें

रोहित शर्मा के टॉप 10 इंटरनेशनल रिकॉर्ड.
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा 38 साल के हो गए
- हिटमैन के नाम 10 बड़े रिकॉर्ड हैं
- रोहित ने वनडे, टेस्ट, टी20 में छक्कों से पूरी की है सेंचुरी
नई दिल्ली. रोहित शर्मा के लिए आज का दिन बेहद खास है. वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन के नाम से फेमस रोहित गुरुवार (30 अप्रैल) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1987 में जन्मे रोहित को उनके बर्थडे के मौके पर देश दुनिया से लोग बधाई दे रहे हैं. क्रिकेट फैंस क्रिकेट में उनके शानदार करियर और उनके योगदान को खूब सराहना कर रहे हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 10 ऐसे रिकॉर्ड स्थापित किए हैं जिनको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए असंभव जैसा है. रोहित के इन महारिकॉर्ड को तोड़ना तो दूर उसके आसपास भी कोई नहीं है.
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. रोहित वनडे इंटरनेशनल मैच में 264 रन की मैराथन पारी खेल चुके हैं. यह पारी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में खेली थी. हिटमैन के नाम वनडे इंटरनेशनल में 3 दोहरे शतक का विश्व कीर्तिमान है.यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के वह इकलौते बल्लेबाज हैं. रोहित के अलावा आज तक कोई भी बल्लेबाज तीन तो दूर की बात दो बार भी डबल सेंचुरी वनडे में नहीं जमा सका है.
शतक पर शतक जड़ने के बावजूद टीम इंडिया से नहीं खेल पाएंगे वैभव सूर्यवंशी! आईसीसी का ये नियम बना रोड़ा
एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड रोहित के नाम
रोहित शर्मा किसी वनडे वर्ल्ड कप के सिंगल एडिशन में सर्वाधिक शतक जड़ने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने साल 2019 के एकदिवसीय विश्व कप में पांच शतक जड़े थे जो किसी भी बल्लेबाजों की ओर से विश्व कप के एक संस्करण में सबसे अधिक है. मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले रोहित के नाम सबसे तेज टी-20 शतक का रिकॉर्ड है, उन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों पर शतक बनाया था. रोहित के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक सिक्स का रिकॉर्ड है. वह तीनों फॉर्मेट में कुल 553 छक्के जड़ चुके हैं.उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़कर यह मुकाम हासिल किया था.
टी20 इंटरनेशनल मैचों में रोहित के नाम सर्वाधिक रन
हिटमैन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे अधिक रन रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 4,231 रन बनाए हैं. रोहित के नाम वनडे में कप्तान के रूप में सबसे अधिक शतकों का रिकॉर्ड है, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. रोहित दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में छक्कों से शतक पूरा किया है.रोहित शर्मा ने अपनी रिकॉर्ड 264 रन की पारी के दौरान 33 चौके लगाए थे, जो एक वनडे पारी में सर्वाधिक है. रोहित शर्मा को वनडे में मैच विनिंग परफॉर्मेंस के लिए 24 बार प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला है जो एक रिकॉर्ड है. रोहित के इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बैटर के लिए आसान नहीं है.
[ad_2]
Source link