[ad_1]
Last Updated:
Tips To Check Body Weight: वजन मापने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट होता है. इस वक्त शरीर सबसे हल्का और नेचुरल कंडीशन में होता है. गलत समय पर वजन मापने से कंफ्यूजन की स्थिति पैदा हो सकती है.

हाइलाइट्स
- वजन मापने का सबसे अच्छा समय सुबह खाली पेट माना जाता है.
- रोज एक ही समय पर वजन मापने से सटीक परिणाम मिलते हैं.
- वर्कआउट के तुरंत बाद वजन मापना सही नहीं माना जाता है.
दरअसल हमारे शरीर का वजन पूरे दिन में कई बार बदलता रहता है. ऐसे में अगर आप वजन ट्रैक करना चाहते हैं, तो हर दिन एक ही समय, एक ही स्केल और एक जैसी कंडीशन में चेक करें. खाने के तुरंत बाद या ज्यादा पानी पीने के बाद वजन मापने से आपका वजन सामान्य से ज्यादा दिख सकता है. खाना और तरल पदार्थ शरीर के अंदर होते हैं और इनका वजन तुरंत असर डालता है. इससे आपका असली वजन छुप सकता है और आपको लगेगा कि वजन बढ़ गया है, जबकि ऐसा नहीं होता है.
जानकारों की मानें तो हेल्दी वेट ही अच्छे स्वास्थ्य का पैमाना नहीं है. मांसपेशियों की ताकत, फैट प्रतिशत, बॉडी शेप और एनर्जी लेवल भी अच्छी सेहत के लिए बेहद जरूरी होते हैं. लोगों का कभी-कभी वजन स्थिर रहता है, लेकिन शरीर अंदर से मजबूत और फिट होता है. इसलिए वजन को सही समय पर मापना तो जरूरी है, लेकिन इसे अकेले स्वास्थ्य का पैमाना मानना ठीक नहीं है. आपको वजन से ज्यादा सेहत पर ध्यान देना चाहिए.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link