[ad_1]
Last Updated:
When To Sleep At Night: कई लोग रात में 9 बजे तक सो जाते हैं, जबकि कुछ लोग रात में 12 बजे तक जागते रहते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो लोगों को रात में 10-11 बजे तक सो जाना चाहिए. इससे सेहत ठीक बनी रहेगी और न…और पढ़ें

रात में 10 बजे से पहले सोना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है.
हाइलाइट्स
- रात 10-11 बजे तक सोना सेहत के लिए अच्छा माना जाता है.
- नींद की कमी से थकान और इम्यूनिटी कमजोर हो सकती है.
- बच्चों को 9-11 घंटे, वयस्कों को 7-9 घंटे की नींद जरूरी है.
Best Time To Sleep At Night: सोने-जागने का रूटीन सही हो, तो लंबी उम्र तक बीमारियों से बचा जा सकता है. हमारे शरीर में एक नेचुरल क्लॉक होती है, जिसे सर्केडियन रिदम कहा जाता है. यह घड़ी सूरज की रोशनी के साथ तालमेल बिठाकर शरीर को जागने और सोने के लिए संकेत देती है. वैज्ञानिकों के अनुसार जैसे ही सूरज डूबता है, शरीर में नींद को बढ़ावा देने वाला हार्मोन मेलाटोनिन सक्रिय होने लगता है. अगर इस प्राकृतिक संकेत को अनदेखा किया जाए और देर रात तक जागा जाए, तो यह चक्र बाधित हो सकता है, जिससे नींद की गुणवत्ता और स्वास्थ्य दोनों पर बुरा असर पड़ता है.
अगर आप देर रात तक जागते रहते हैं तो शरीर की प्राकृतिक हीलिंग प्रक्रिया प्रभावित होती है, जिससे थकान, चिड़चिड़ापन और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है. जो लोग देर रात सोते हैं, उन्हें अक्सर मानसिक तनाव, नींद की कमी, एकाग्रता में गिरावट और भावनात्मक असंतुलन जैसी समस्याएं होती हैं. लगातार नींद की अनियमितता से मोटापा, डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट डिजीज का खतरा भी बढ़ जाता है. हर उम्र में नींद की जरूरत अलग होती है.
रात को बेहतर नींद पाने के लिए कुछ आसान लेकिन प्रभावी आदतें अपनाई जा सकती हैं. सोने से कम से कम एक घंटे पहले मोबाइल, टीवी या लैपटॉप जैसे स्क्रीन का उपयोग बंद कर दें. रात का खाना हल्का और जल्दी खाएं. कमरे को शांत, अंधेरा और ठंडा रखें ताकि नींद जल्दी और अच्छी आए. नियमित समय पर सोने और जागने की आदत बनाना सबसे जरूरी है. इन आदतों से आप न केवल बेहतर नींद पाएंगे, बल्कि आपका मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य भी सुधरेगा.
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें
[ad_2]
Source link