Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

BHU में मनु स्मृति जलाने के दौरान बवाल, जमकर मारपीट, 10 गिरफ्तार

हाइलाइट्स

वाराणसी स्थित BHU में बुधवार देर रात मनुस्मृति जलाने की कोशिश भगत सिंह मोर्चा के सदस्यों ने मनसुस्मृति जलने की कोशिश की रोकने पर छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षाकर्मियों से झड़प

वाराणसी. BHU में बुधवार देर शाम प्रॉक्टोरियल बोर्ड और छात्रों के बीच जमकर बवाल हुआ. बवाल का कारण छात्रों द्वारा मनुस्मृति जलाने की कोशिश बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक BHU के भगत सिंह मोर्चा के छात्र परिसर में एक चौराहे पर बैठे थे और मनुस्मृति जलाने का प्रयास किया जा रहा था. सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इस दौरान भगत सिंह मोर्चा के छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों से धक्का मुक्की शुरू कर दी. सुरक्षा कर्मियों के शिकायत पर लंका पुलिस पहुंची और छात्रों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में चीफ प्रॉक्टर ने लंका पुलिस को लिखित तहरीर दी है, जिस पर जांच के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.

बुधवार की रात कला संकाय चौराहे के पास भगत सिंह मोर्चा के सदस्यों ने मनुस्मृति दहन दिवस मनाने के लिए पहुंचे थे. इसकी सूचना पर प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सुरक्षाकर्मी पहुंचे. जैसे ही छात्रों ने मनुस्मृति को आग लगाई तो उन्हें रकने की कोशिश की गई. इसके बाद छात्रों, प्रॉक्टोरियल बोर्ड सुरक्षा कर्मियों के बीच हाथापाई शुरू हो गई. छात्राएं भी महिला सुरक्षाकर्मियों से भीड़ गईं. करीब आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद मौके पर पहुंची लंका पुलिस ने 10 छात्रों को गिरफ्तार कर थाने ले गई.

लंका थाने में मुकदमा दर्ज
लंका थाने के SHO शिवाकांत मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चीफ प्रॉक्टर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रॉक्टोरियल बोर्ड और सुरक्षाकर्मियों के साथ बदतमीजी, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और मनुस्मृति जलाने की कोशिश चलते इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि फ़िलहाल मौके सब कुछ नियंत्रण में हैं.

FIRST PUBLISHED : December 26, 2024, 07:01 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment