Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Bigg Boss 11 जीतने वाली शिल्पा शिंदे का वीडियो वायरल, लगाए इस शो के मेकर्स पर आरोप

Last Updated:

Bigg Boss 18: बिग बॉस के शो पर बहुत बार ऐसे आरोप लगे हैं कि शो में चीटिंग होती है. ऐसे में ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे ने इस पर कमेंट करते हुए कुछ बाते कहीं, जिसके बाद यूजर्स उन्हें भी गलत बोलने…और पढ़ें

नई दिल्ली: ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले अब कुछ ही दिन दूर है. सोशल मीडिया पर करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना का नाम विनर के तौर पर चर्चा में है. ये बात इतनी तब बढ़ी जब विवियन डीसेना को बिग बॉस द्वारा घर का ‘लाडला’ का टैग मिल गया. हालांकि, हर सीजन की तरह इस बार भी शो पर पार्शियल्टी करने के आरोप लगे हैं. इसी बीच, ‘बिग बॉस 11’ की विनर शिल्पा शिंदे ने शो के मेकर्स पर बड़े आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि शो के विनर पहले से तय होते हैं और पूरा खेल मेकर्स के हिसाब से चलता है.

इंस्टाग्राम पर शिल्पा शिंदे का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो kashishkapoorfb पेज ने शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा कहती हैं, “मुझे लगता है कि अब लोगों को समझ में आ गया है कि मेकर्स खुद ही तय करते हैं कि कौन शो का विनर बनेगा. सब पहले से प्लान होता है.”

शिल्पा शिंदे और बिग बॉस 11 का सफर

शिल्पा शिंदे आगे कहती हैं, “लोग अब इन चीजों को समझने लगे हैं और इसलिए अब शो को लोग कम देखना पसंद कर  रहे हैं, आप लोगों को एक हद तक उल्लू बना सकते हैं, लेकिन हमेशा नहीं. शिल्पा ने ‘बिग बॉस 11’ में हिस्सा लिया था और उस सीजन की विनर बनी थीं.

शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच था कड़ा मुकाबला

‘बिग बॉस 11’ में शिल्पा शिंदे और हिना खान के बीच कड़ा मुकाबला था. हालांकि, तब भी सोशल मीडिया पर कई लोगों का मानना था कि हिना खान ट्रॉफी जीतने की हकदार थीं. दोनों के बीच उस वक्त खूब तनातनी देखने को मिली थी.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment