Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 10th Jan Written Update: नॉमिनेशन टास्क में श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और रजत दलाल ने लोगों से वोट की अपील की. कम वोट मिलने के वजह से श्रुतिका को शो से अलविदा कहना पड़ा. शिल्पा शिरोडकर और चुम दरंग ने रजत पर नकली…और पढ़ें

Bigg Boss 18: इस एक्ट्रेस ने रजत दलाल को बताया फेक, कहा- ‘घर के बाहर कभी नहीं…’

Bigg Boss 18 : शिल्पा ने रजत दलाल को कहा फेक. (फोटो साभार- instagram)

हाइलाइट्स

  • श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस 18 से बाहर.
  • रजत दलाल पर नकली होने का आरोप.
  • चुम और शिल्पा ने रजत को लेकर की बात.

नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ के 10 जनवरी के एपिसोड में एक बड़ा ट्विस्ट आया. नॉमिनेशन में श्रुतिका अर्जुन, चाहत पांडे और रजत दलाल पर शो छोड़ने की तलवार लटक रही थी. इस वीक का नॉमिनेशन ड्रामा न केवल दिलचस्प था, बल्कि घरवालों और लोगों के लिए इमोशन से भरा हुआ भी रहा. घर के तीन नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को खुद को बचाने के लिए लोगों से वोट मांगने का मौका दिया गया.

रजत दलाल ने लोगों को अपनी स्ट्रगल से भरी लाइफ के बारे में बताया. उन्होंने कहा, ‘जीवन में बहुत सी चीजें ऐसी हुईं, जो रातों की नींद उड़ा देती हैं. मैंने अकेले रहकर जीवन जिया है और यहां भी मैंने इंडिविजुअल गेम प्ले करने का फैसला किया.’ श्रुतिका अर्जुन ने अपने शांत स्वभाव और ईमानदारी पर जोर देते हुए लोगों से अपील की कि वे उन्हें शो में बने रहने का मौका दें और चाहत पांडे ने लोगों से अपने एक्सपीरिएंस को शेयर किया.

श्रुतिका अर्जुन हुईं घर से बेघर

वोटिंग के आधार पर सबसे कम वोट मिलने के वजह से श्रुतिका अर्जुन को ‘बिग बॉस’ के घर से अलविदा कहना पड़ा. घरवालों के लिए यह एक इमोश्नल मूमेंट था, क्योंकि श्रुतिका सभी के बहुत करीब थीं.

रजत दलाल पर लगे नकली होने के आरोप

एलिमिनेशन के बाद, चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर के बीच बातचीत में रजत दलाल का नाम खूब चर्चा में रहा. चुम दरांग ने कहा कि रजत का बिहेवियर हुरा है वह फेक हैं और उन्होंने अक्सर अपने फायदे के लिए झूठ बोला है. शिल्पा शिरोडकर ने भी रजत को लेकर गलत बातें बोली- उन्होंने कहा, ‘रजत वह इंसान है जिससे मैं शो खत्म होने के बाद भी दूरी बनाए रखना चाहूंगी.’

रजत ने अपनी सफाई में कहा कि वह हमेशा से अकेले ही रहे हैं और यही वजह है कि उन्होंने व्यक्तिगत खेल खेलने का फैसला किया. उन्होंने यह भी बताया कि वह खुद से मुकाबला कर रहे हैं और शो में उनका यह सफर उनके लिए एक नई शुरुआत है.

कौन बनेगा फाइनलिस्ट?

चुम दरंग और शिल्पा ने टॉप 5 प्रतियोगियों को लेकर भी चर्चाएं कीं. चुम ने रजत के फाइनलिस्ट बनने पर नाराजगी जताई, वहीं शिल्पा ने साफ किया कि वह रजत को टॉप 5 में नहीं देखना चाहतीं. ‘बिग बॉस 18’ के घर में हर दिन एक नई कहानी और नए ट्विस्ट आते हैं. लोगों के लिए यह सफर दिलचस्प बनता जा रहा है, जहां हर कंटेस्टेंट अपनी जगह बचाने के लिए कोशिश कर रहा है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment