[ad_1]
Last Updated:
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले से पहले हुई ओपन पैनल चर्चा में एल्विश यादव का मीडिया को ‘पेड’ कहने वाला बयान विवाद का विषय बन गया. इस पर ‘मुनव्वर फारुकी’ ने कमेंट करते हुए कहा कि ये कांटेक्स्ट पर बेस्ड था. फिनाले में ‘क…और पढ़ें
![Bigg Boss 18: फिनाले से पहले एल्विश यादव के बयान ने मचाया था बवाल, मुनव्वर फारुकी ने तोड़ी चुप्पी Bigg Boss 18: फिनाले से पहले एल्विश यादव के बयान ने मचाया था बवाल, मुनव्वर फारुकी ने तोड़ी चुप्पी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/munawar-2025-01-5d5d53015f8c1f774cd5f35b92525c96.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
मुनव्वर फारूकी ने एल्विश यादव की बातों पर किया कमेंट…(फोटो साभार…news18)
नई दिल्ली : 19 जनवरी 2025 को ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में एक ओपन पैनल चर्चा रखी गई थी. इस दौरान मीडिया को फाइनलिस्ट के सपोर्टर्स से बातचीत का मौका दिया गया. चर्चा के केंद्र में रहे एल्विश यादव, जो फाइनलिस्ट रजत दलाल के सपोर्ट में पहुंचे थे. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका रवैया और विवादित बयान, जिसमें उन्होंने मीडिया को ‘पेड मीडिया’ कहा, आलोचना का विषय बन गया.
इस विवाद पर ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी ने भी अपनी राय दी. वह ‘बिग बॉस 18’ के रनर-अप विवियन डीसेना की सक्सेस पार्टी में मौजूद थे. जब उनसे एल्विश यादव के बयान पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- ‘उसका कांटेक्स्ट वही था. वो एक्सप्लेन भी किया ना उसने बाद में. मैंने ये नहीं सुना कि उसने किस तरह से बोला. ‘मुनव्वर ने ये भी कहा कि एल्विश यादव के फिनाले में जाने के बाद मीडिया ने उनकी फोटोज खींची. उन्होंने सवाल उठाया, ‘तो आप लोग उससे असल में अपसेट हो भी या नहीं हो.’
पार्टी में सितारों का जमावड़ा
विवियन डीसेना की पार्टी में बहुत से सितारे शामिल हुए, जिनमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ईशा सिंह, चाहत पांडे और अरफीन खान जैसे नाम थे. इस सीजन में करण वीर मेहरा विजेता बने, जबकि विवियन डीसेना पहले रनर-अप और रजत दलाल दूसरे रनर-अप रहे. फाइनलिस्ट की लिस्ट में ईशा सिंह, चुम दरंग, और अविनाश मिश्रा का नाम भी शामिल था. ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले के पहले ये विवाद लोगों और मीडिया के बीच चर्चा का बड़ा मुद्दा बना. एल्विश यादव का बयान और उस पर मुनव्वर फारुकी की प्रतिक्रिया ने बिग बॉस के फिनाले के उत्साह को और बढ़ा दिया.
‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले
‘बिग बॉस 18’, जो की अब खत्म हो चुका है का 19 जनवरी को ग्रैंड फिनाले होता था, उसमें बहुत से बड़े सितारों ने दस्तक दी. शो में आमिर खान पहुंचे, साथ ही उनके साथ उनके बेटे जूनैद खान और खुशी कपूर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचे. उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट किया. खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा आ रही है 7 फरवरी को. शो के दौरान आमिर खान ने सलमान खान के साथ अपने पूराने पलों को याद किया.
Mumbai,Maharashtra
January 22, 2025, 16:09 IST
[ad_2]
Source link