[ad_1]
नई दिल्ली : बिग बॉस 18 के फैमिली वीक में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिला है. शो के लोकप्रिय कंटेस्टेंट विवियन डीसेना की पत्नी नूरन एली अब बिग बॉस के घर में एंट्री करने जा रही हैं. इस खास एपिसोड में वह विवियन से इमोश्नल होकर मिलती हुई नजर आएंगी , लेकिन एक और ट्विस्ट भी सामने आ रहा है. नए प्रोमो में, नूरन एली अविनाश मिश्रा से विवाद करते हुए नजर आ रही हैं, जब उन्होंने विवियन को नॉमिनेट किया था.
बिग बॉस 18 के नए प्रोमो में नूरन एली, अविनाश मिश्रा से सीधा सवाल करती हैं कि उन्होंने विवियन को नॉमिनेट क्यों किया. नॉमिनेशन का मतलब सीधे तौर पर बेदखली होता है और नूरन इसे एक तरह से विश्वासघात मानती हैं. वह कहती हैं कि अविनाश को विवियन को नॉमिनेट करने का कोई हक नहीं था, खासकर जब वह उन्हें ‘भैया’ कहते हैं. नूरन का आरोप है कि अविनाश ने विवियन को नॉमिनेट करके उनकी दोस्ती और विश्वास को तोड़ा, ताकि वह करण वीर मेहरा से मिलकर अपनी स्थिति मजबूत कर सकें.
नूरन एली की पहले की चेतावनी
यह पहली बार नहीं है जब नूरन एली ने अविनाश मिश्रा के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की हो. इससे पहले एक वीडियो चैट के दौरान भी नूरन ने विवियन को चेतावनी दी थी कि अविनाश के साथ खेलते वक्त उन्हें बहुत सतर्क रहने की जरूरत है. इस समय की नूरन की यह टिप्पणी भी सोशल मीडिया में काफी चर्चा का विषय बनी थी और दर्शकों के मन में ये सवाल उठने पर मजबूर हो गए थे कि क्या अविनाश की दोस्ती केवल एक दिखावा थी या फिर सच में वह उन्हें अपना दोस्त मानते हैं.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 08:26 IST
[ad_2]
Source link