Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में आखिरी टाइम गॉड बनाने की रेस लगी और जो ये रेस जीत जाता उसे टिकट टू फिनाले मिल जाता, लेकिन इसी बीच टास्क करते वक्त चुम डंराग गिर जाती है. इसके बाद जो हुआ वो…और पढ़ें

Bigg Boss 18 में विवियन और चुम के बीच छिड़ी जंग, फिनाले वीक का टिकट किसे मिला?

bigg boss 18: विवियन डिसेना ने चुम डरांग से की बात. (फोटो साभार- colorstv-x)

हाइलाइट्स

  • बिग बॉस 18 में टाइम गॉड टास्क हुआ.
  • विवियन और चुम के बीच टास्क में बहस हुई.
  • टास्क रद्द, कोई भी फिनाले में नहीं पहुँचा.

नई दिल्ली : बिग बॉस 18 अब फिनाले के बहुत करीब है और लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया है कि बिग बॉस कह रहे हैं, ‘आखिरी टाइम गॉड बनकर फिनाले वीक में कौन जाएगा? विवियन या चुम?’ इस टास्क में विवियन और चुम के हाथों में एक स्ट्रेचर है, जिसमें अलग-अलग रंगों की ईंटें भरी हुई हैं. जिसे ज्यादा ईंटें मिलेंगी, वह टाइम गॉड बनेगा और सीधे फिनाले वीक में पहुंच जाएगा.

टास्क के दौरान दोनों अपना पूरा जोर लगा रहे हैं. लेकिन विवियन, चुम पर भारी पड़ते हैं. जैसे ही विवियन स्ट्रेचर खींचते हैं, चुम गिर जाती हैं. इस पर कुछ फैंस का कहना है कि चुम जानबूझकर गिरी हैं. लेटेस्ट एपिसोड में विवियन ने यह कबूल किया कि उन्होंने जानबूझकर चुम दरांग को चोट नहीं पहुंचाई. वह खुद से गिरी हैं. इसके बाद विवियन चुम से शांति से बैठकर बात कर रहे हैं और सब सही करने की कोशिश कर रहे हैं. एपिसोड के आखिरी में टास्क को रेड डिक्लेयर कर दिया गया और कोई भी टाइम गॉड नहीं बना.

करण वीर मेहरा का गुस्सा

चुम के गिरने पर करण वीर मेहरा का गुस्सा भड़क जाता है. वह विवियन को चैलेंज करते हुए कहते हैं, ‘लोगों को देखने दो, असली विवियन डीसेना कौन है.’ इसके बाद विवियन स्ट्रेचर खींचना जारी रखते हैं, जिससे चुम फिर गिर जाती हैं और दूर तक घिसटती हुई चली जाती हैं.

फैंस ने दिए रिएक्शन

इस प्रोमो पर फैंस के कमेंट्स आए हैं. जुनमें से कुछ विवियन का सपोर्ट कर रहे हैं, जैसे एक ने लिखा, ‘कुछ भी कहो, विवियन सही हैं, वहीं- कुछ फैंस चुम के गिरने को ड्रामा बता रहे हैं. एक ने कहा, ‘चुम जानबूझकर गिर रही हैं और वुमन कार्ड खेल रही हैं’, एक और फैन ने रजत और चुम पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वुमन कार्ड का इस्तेमाल करना गलत है.’

bigg boss 18 vivian dsena

विवियन डीसेना ने कहा कि उन्होंने कुछ जानबूझकर नहीं किया. (फोटो साभार- colors tv -x)
bigg boss 18: vivian dsena

bigg boss 18: विवियेन डिसेना ने की चुम से बात. (फोटो साभार- colors tv)

शो का फिनाले करीब

अब बिग बॉस 18 के फिनाले में सिर्फ 10 दिन बचे हैं. खबरें हैं कि मिड वीक एविक्शन में श्रुतिका अर्जुन घर से बाहर हो गई हैं. फिलहाल घर में विवियन, करण, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, चाहत पांडे, और चुम दरांग जैसे कंटेस्टेंट बचे हैं.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment