[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 18: सलमान खान का शो फिनाले के बेहद करीब है, ऐसे में लोग आस लगाए बैठे हैं कि इस सीजन का विजेता कौन होगा. इसी बीच ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पैप्स उनसे…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- मुनव्वर ने विवियन डीसेना को बताया ‘बिग बॉस 18’ का दावेदार.
- बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी को होगा.
- घर में अब सिर्फ 7 सदस्य बचे हैं ट्रॉफी की रेस में.
नई दिल्ली : ‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हैं. लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती जा रही है कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा. इस बीच, ‘बिग बॉस 17’ के विनर मुनव्वर फारुकी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे इस सीजन के एक कंटेस्टेंट, विवियन डीसेना (घर का लाडला), पर अपनी राए जाहिर कर रहे हैं.
वीडियो में मुनव्वर से जब पैपराजी ने पूछा, “विवियन के लिए क्या कहेंगे?” तो उन्होंने कहा,”विवियन को जीतना चाहिए. बहुत बढ़िया आदमी है वो.” फिर पैपराजी ने सवाल किया, “आपको नहीं लगता कि वो दिमाग से नहीं खेल रहे?” इसके जवाब में मुनव्वर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अरे, शतरंज का खेल थोड़ी है. बिग बॉस है.”
टॉप-7 फाइनलिस्ट कौन हैं? होगा मिडवीक एविक्शन
इस समय घर में 7 सदस्य ट्रॉफी जीतने के लिए जोर लगा रहे हैं, जिनमें- विवियन डीसेना, करण वीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, रजत दलाल, ईशा सिंह, चूम दरांग और शिल्पा शिरोडकर शामिल हैं. ‘बिग बॉस 18’ का फिनाले 19 जनवरी को होगा, जिसे जियो सिनेमा पर लाइव देखा जा सकता है. इससे पहले, मिड वीक एविक्शन होगा, जहां सभी घरवालों को नॉमिनेट किया गया है. जल्द ही शो को उसके टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल जाएंगे. लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा.
Munawar Faruqui : Vivian Jeetna Chaheay
लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कौन इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. क्या यह विवियन डीसेना होंगे, जिनके लिए मुनव्वर ने सपोर्ट किया , या कोई और बाजी मार जाएगा?
करण वीर मेहरा की टॉप 5 लिस्ट पर मचा हंगामा
सोशल मीडिया पर करण वीर मेहरा और रजत दलाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 5 को लेकर बात करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में रजत, करण से पूछते हैं कि उनके मुताबिक शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट कौन होंगे. करण ने जवाब में इन पांच लोगों का नाम लिया- करण वीर मेहरा (खुद),विवियन डीसेना,अविनाश मिश्रा,चूम दरांग और शिल्पा शिरोडकर.
करण की लिस्ट सुनते ही ईशा सिंह और रजत दलाल ने उन पर सवाल उठाना शुरू कर दिया. दोनों ने नाराजगी जताई कि करण ने उन्हें अपनी टॉप 5 लिस्ट में शामिल नहीं किया. वीडियो में दोनों साफ कहते नजर आते हैं कि उन्हें टॉप 5 से बाहर रखना करण की गलत इंटेंशन को दिखाता है.
Mumbai,Maharashtra
January 14, 2025, 11:59 IST
[ad_2]
Source link