[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss Written Update 15 January: कल यानी 15 जनवरी के एपिसोड में बिग बॉस 18 के घर में फेमस सेट डिजाइनर उमंग कुमार ने एंट्री की और लोगों को उनके परिवार के भावुक लेटर दिए. कंटेस्टेंट अपनी भावनाओं में डूब गए और घर में…और पढ़ें
![Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर का चौंकाने वाला एलिमिनेशन, करण से ईशा तक इन 5 में से कौन मारेगा बाजी? Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर का चौंकाने वाला एलिमिनेशन, करण से ईशा तक इन 5 में से कौन मारेगा बाजी?](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/shilpa-shirodkar-elimination-2025-01-93833b3a3b05e5fbb80030213f56c0ce.jpg?impolicy=website&width=360&height=270)
Bigg Boss 18: शिल्पा शिरोडकर का घर से कटा पत्ता. (फोटो साभार- instagram)
नई दिल्ली : कल का दिन बिग बॉस 18 के घर के लिए खास था. फेमस सेट डिजाइनर उमंग कुमार ने घर में एंट्री ली और कंटेस्टेंट के साथ दिलचस्प बातचीत की. उन्होंने खुलासा किया कि बिग बॉस के सेट को डिजाइन करना उनके लिए कितना चैलेंजिग और खास होता है. उमंग ने यह भी शेयर किया कि जब कंटेस्टेंट इस खूबसूरत घर को सही से नहीं संभालते, तो उन्हें कैसा महसूस होता है. उन्होंने अपने एक्सपीरियेंस बताए, जिससे घर में हल्की-फुल्की हंसी का माहौल बना.
उमंग कुमार के घर में आने के बाद हर कंटेस्टेंट को उनके परिवार से एक खास लेटर्स दिया गया. यह पल घर में इमोशंस से भरपूर था. ईशा सिंह अपनी मां का लेटर पढ़कर भावुक हो गईं और उनकी आंखें नम हो गईं. विवियन डीसेना अपनी पत्नी की ओर से गर्व भरे शब्द सुनकर उनकी आंखों में भी आंसू आ गए. करण वीर मेहरा जिन्होंने दावा किया था कि वे कभी नहीं रोते, अपनी मां का लेटर पढ़ते हुए भावनाओं में बह गए. अविनाश मिश्रा अपने माता-पिता के संदेश से भावुक हुए. रजत दलाल उनकी मां द्वारा प्यार से ‘गुल्लू’ बुलाने पर वे भावुक हो उठे और वहीं शिल्पा शिरोडकर अपने पति का लेटर पढ़ने के बाद भावुक हुईं. उन्होंने बिग बॉस और अपने को- कंटेस्टेंट्स का आभार व्यक्त किया.
शिल्पा शिरोडकर हुई बेघर
भावनाओं से भरे इस दिन का अंत उस समय हुआ जब शिल्पा शिरोडकर के बेघर होने की घोषणा की गई. यह पल सभी के लिए हैरान करने वाला था. शिल्पा ने इस शो का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद किया और अपने सह-प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दीं. उनका जाना सभी के लिए एक बड़ा झटका था.
फाइनलिस्ट के नाम
शिल्पा के घर से जाने के बाद, बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट के बारे में बताया गया. फिनाले में जाने वाले नाम हैं:
करण (दिल्ली)
विवियन (उज्जैन)
ईशा (भोपाल)
रजत (फरीदाबाद)
अविनाश (रायपुर)
चुम (पासीघाट)
बिग बॉस 18 का फिनाले बहुत करीब है, शो के विनर का खुलासा होने में बस अब 3 दिन बचे हैं असके बाद लोगों को उनका विनर मिल जाएगा. लोगों की नजरें इन फाइनलिस्ट पर टिकी हैं. किसकी मेहनत और लोकप्रियता उन्हें विनर बनाएगी? यह देखना रोमांचक होगा.
Mumbai,Maharashtra
January 16, 2025, 07:51 IST
[ad_2]
Source link