[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 18 Written Update 14 January : बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले से पहले मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस में कंटेस्टेंट और पत्रकारों के बीच गर्मा-गर्मी देखने को मिली. अविनाश मिश्रा ने सवालों पर नाराजगी जताई और चुम दरंग को फिनाले का टिकट मिलने पर…और पढ़ें
नई दिल्ली: बिग बॉस 18 अपने फाइनल स्टेज में पहुंच चुका है और शो के ग्रैंड फिनाले से पहले का माहौल बेहद गरम है. 14 जनवरी 2025 के एपिसोड में, एक स्पेशल मीडिया प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने कंटेस्टेंट के गेमप्ले पर सवालों की बौछार कर दी. हालांकि, इस सेशन के बाद माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया, जब अविनाश मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों पर खुलकर नाराजगी जताई.
अविनाश ने खुलेआम मीडिया पर सवाल उठाए कि वे बार-बार पुरानी घटनाओं को क्यों उठा रहे हैं. उनका कहना था कि जिन मुद्दों को सलमान खान ने पहले ही साफ कर दिया है, उन्हें फिर से उठाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने विवियन डीसेना और ईशा सिंह के साथ खुद को नेगेटिव रूप में पेश किए जाने पर भी नाराजगी जताई है . उन्होंने विवियन से कहा, ‘जो बात वीकेंड पर सलमान सर ने साफ कर दी थी, वही मीडिया अब पलट कर उल्टा सवाल कर रही है. ऐसा लगता है जैसे इन लोगों ने बस पीआर पैकेज ले लिया है.’
मीडिया कॉन्फ्रेंस में और क्या हुआ?
मीडिया के सवाल केवल अविनाश तक सीमित नहीं रहे. पत्रकारों ने करण वीर मेहरा से उनके ऊपर लगे ‘पेड मीडिया’ के आरोपों पर भी प्रतिक्रिया मांगी. करण ने इसे हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया, ‘मेरे पास टीम बनाने के पैसे नहीं हैं, पेड मीडिया तो दूर की बात है.’
बाद में अविनाश ने खास तौर पर चुम दरंग को फिनाले का टिकट मिलने पर सवाल उठाया. उनका मानना था कि यह फैसला वन साइडेड था. इससे घर के अंदर तनाव का माहौल और बढ़ गया.
ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ता शो
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा. फिलहाल सभी सात प्रतियोगी – करण वीर मेहरा, चुम दरंग, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना और रजत दलाल – नॉमिनेशन में हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मिड-वीक एविक्शन में कौन बचता है और कौन फिनाले की दौड़ से बाहर होता है.
बिग बॉस 18 की यह जर्नी इमोश्ंस, रणनीतियों और विवादों से भरी रही है. ग्रैंड फिनाले में अब कुछ ही दिन बाकी हैं और यह देखना रोमांचक होगा कि कौन सा प्रतियोगी इस सीजन का विनर बनता है.
Mumbai,Maharashtra
January 15, 2025, 07:38 IST
[ad_2]
Source link