[ad_1]
Last Updated:
Bigg Boss 19 में मालती चहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली हैं. उनकी एंट्री से शो में ट्विस्ट आ गया है. मालती चहर ने घर में आते ही तान्या मित्तल के झूठे दावों के पोल खोलनी शुरू कर दी है. मालती ने तान्या के दावों पर सवाल उठाए और उनके संघर्ष की सच्चाई पर चर्चा छेड़ दी है.

नई दिल्ली. बिग बॉस 19 में मालती चहर की वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ जबरदस्त सस्पेंस बढ़ गया है. शो में ड्रामा का और भी धमाकेदार तड़का लगने वाला है. मालती चहर ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ ही शो में अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं. घर में कदम रखते ही उन्होंने तान्या मित्तल के साथ पंगे ले लिए हैं. एक वीडियो में वह कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की पोल खोलती दिख रही हैं. इससे तान्या को असहज होते हुए देखा जा सकता है.
‘बिग बॉस 19’ के आने वाले एपिसोड में तान्या और मालती के बीच होने वाली इस बहस को दिखाया जाएगा. इसका एक प्रोमो मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर जारी किया है. इसमें मालती कहती हैं कि तान्या ने जो भी दावे बिग बॉस हाउस में किए हैं उनकी जांच बाहर बैठे लोग कर रहे हैं.
मालती ने खोली तान्या की पोल
इस वीडियो में तान्या, मालती और नीलम बेडरूम एरिया में एक-दूसरे से गुफ्तगू करती नजर आ रही हैं. पहले तान्या, मालती से पूछती हैं कि वह बाहर अच्छी लग रही हैं या नहीं? जिस पर मालती कहती हैं, ‘आप हमेशा साड़ी में ही नजर आती हैं. लेकिन मुझे आपके सारे पुराने वीडियो दिखाई दे रहे हैं.’ इसके बाद तान्या पूछती हैं, ‘मतलब मेरी हर चीज पर रिसर्च चल रही है.’ मालती जवाब देती हैं, “आप जो भी पहले के वीडियो में कह रही हैं, अगर वह सच नहीं है, तो वह सब सामने आ रहा है.’
View this post on Instagram
[ad_2]
Source link