[ad_1]
Bigg Boss 19 Episode 43 Written Updates: सलमान खान ने आते ही मिसाइल चलाई और घरवालों को बताया कि आज 8 लोग नॉमिनेटेड हैं. उन्होंने घरवालों को डमी मिसाइल डेडिकेट की, जिनमें बॉलीवुड गाने लिखे हैं. शहबाज ने गाना ‘ पैसा है पैसा’ वाली मिसाइल तान्या को दी. बसीर ने गाने ‘इधर चला मैं उधर चला’ वाली मिसाइल कुनिका सदानंद को दी. गौरव ने गाने ‘चतुर नार’ वाली मिसाइल तान्या मित्तल को दी और उन्होंने कहा कि घर की सबसे तेज-तर्रार लड़की खड़े होकर यह टाइटल ले ले. अमाल ने गाने ‘तुम तो धोखेबाज’ वाली मिसाइल फरहाना को दी. नीलम ने गाने ‘क्यूटी पाई’ वाली मिसाइल अच्छे वाले गुंडे अमाल को दी. अभिषेक बजाज ने गाने ‘मेरे अंगने में’ वाली मिसाइल पहले गौरव खन्ना को दी, फिर जब गेम समझ आया, तो शहबाज को पकड़ा दी.
घर से किसे ले जाएंगे सलमान खान?
सलमान खान ने फिर घरवालों के कहे डायलॉग कैसेट में सुनाए और बताने को कहा कि किसने वह डायलॉग बोला. फरहाना ने पहला डायलॉग सही जज किया, जो अभिषेक ने उनके लिए कहा था. जीशान ने अगले डायलॉग में फरहाना का नाम लिया. अगली टेप बजाई गई, जिसमें गौरव के खिलाफ बसीर बोलते दिखे. टास्क के बाद बसीर-नेहल के बीच बहस हो गई. सलमान खान ने कहा कि वे अब घर से किसी एक को ले जाएंगे.
सलमान खान ने खेला क्रिकेट
बिग बॉस 19 में फिर मशहूर क्रिकेटर दीपक चहर की एंट्री होती है, जो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर घर में एंट्री लेने जा रहे हैं. सलमान खान उनसे जीत के चांसेज के बारे में पूछते हैं, तो दीपक कहते हैं कि अभी स्टेडियम गया नहीं हूं, लेकिन जीतने के चांसेज अच्छे हैं. उन्होंने सेट पर सलमान खान के साथ क्रिकेट खेला. उन्होंने कहा, ‘घरवालों के लिए ऐसी बॉल डालूंगा कि सब क्लीन बोल्ड हो जाएंगे.’ फिर डांस के साथ मालती चहर की सेट पर एंट्री होती है, तो दीपक चहर की बहन, एक्ट्रेस और फिल्ममेकर हैं. वे बिग बॉस के 40 एपिसोड देख चुकी हैं. वे कहती हैं, ‘मैं घरवालों को जानती हूं, लेकिन वह मुझे नहीं जानतीं.’
कोई नहीं हुआ बेघर
सलमान खान फिर 8 नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट का नाम लेते हैं. सलमान खान फिर बसीर-अशनूर से पूछते हैं कि कौन एलिमिनेट हो सकता है, तो बसीर कुनिका-नेहल का नाम लेते हैं, जबकि अशनूर, कुनिका का नाम लेती हैं, क्योंकि पहले भी कम वोट की वजह से निकलने से बच चुकी थीं. सलमान खान बताते हैं कि अशनूर, तान्या, अमाल मलिक, प्रणित मोरे सेफ हैं. कुनिका, नेहल दोनों सेफ हो जाते हैं. जीशान और नीलम बचते हैं, लेकिन सलमान खान नीलम को बाहर आने को कहते हैं और फिर सबको दशहरा कहने को कहते हैं. सबको लगता है कि जीशान बाहर जाएंगे, सलमान खान उन्हें घर में रहने को कहते हैं. यानी इस हफ्ते कोई एलिमिनेट नहीं हुआ.
[ad_2]
Source link