Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Day 53-54: बिग बॉस 19 के एपिसोड में बिग बॉस ने नेहल को खास पावर दी. नेहल इस पावर के तहत किन्ही दो लोगों की चिठ्ठी चुनने के लिए कहा. नेहल ने अश्नूर और बशीर को चिठ्ठी देती हैं. बिग बॉस टास्क रद्द करते हैं और कहते हैं कि इस घर में कोई भी कप्तान नहीं होगा.

ख़बरें फटाफट

Bigg Boss 19 Written Update: अश्नूर-बशीर ने पढ़ी चिठ्ठी, अमाल ने फरहाना को बोला सॉरी, प्रणित ने किया रोस्टइस हफ्ते घर में कोई कैप्टेन नहीं रहेगा. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @biggbosscolors)

मुंबई. Bigg Boss 19 Written Update Day 53: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड अमाल और फरहाना के बीच हुई लड़ाई को लेकर बात से होती है. सभी घरवाले अमाल की हरकत को गलत बताते हैं. गौरव खन्ना, प्रणित, अश्नूर मृदुल और अभिषेक बात करते हैं कि अमाल को बी ग्रेड फिल्मों वाली बात नहीं कहनी चाहिए. दूसरी तरफ शहबाज, अमाल को समझाते हैं कि वह फरहाना को सॉरी बोल दें. अमाल मना करते हैं लेकिन बाद में जाकर बी ग्रेट फिल्मों वाली बात पर सॉरी बोलते हैं.

नेहल, रात को फरहाना से बात करती हैं. वह समझाती है कि उन्हें चिठ्ठी श्रेड नहीं करनी चाहिए थी. फरहाना कहती हैं कि उन्होंने टास्क किया. फरहाना उन्हें गलत बताती हैं. इसके बाद 53वें दिन की शुरुआत होती है. शहबाज, नीलम और तान्या की चिठ्ठी को लेकर मजाक करते हैं. फिर बिग बॉस घर की कप्तान नेहल को कन्फेशन रूम में बुलाते हैं. नेहल से टास्क में हुई गलतियों को लेकर राय मांगते हैं. नेहल भी कहती हैं कि गलत हुआ. गौरव को भी श्रेडेड चिठ्ठी के टुकड़े नीलम के देने को गलत बताती हैं.

बिग बॉस ने कहा नेहल को एक विशेषाधिकार देते हैं कि वह सिर्फ घर से आई किसी दो कंटेस्टेंट्स की चिठ्ठी ही देंगे. बाकी किसी को नहीं. नेहल अपना नाम न लेते हुए अश्नूर और बशीर की चिठ्ठी देने के लिए कहती हैं. बिग बॉस सहमति जताते हैं. फिर बिग बॉस सभी घरवालों को कन्फेशन रूम की बात बताते हैं. गौरव को डांटते हैं. सभी घरवाले उदास होते हैं. बिग बॉस कहते हैं इस हफ्ते बिना कैप्टेन के घर चलेगा. गौरव सबको जाकर सॉरी बोलते हैं.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment