Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Bigg Boss 19 Written Update Day 44: ‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुई. इस टास्क में मालती चहर के हाथ में एक बड़ा फैसला था, जिसके आधार 6 कंटेस्टेंट्स-नीलम, जिशान, बशीर, अश्नूर, प्रणित और मृदुल नॉमिनेट हो गए हैं.

ख़बरें फटाफट

Bigg Boss 19 Written Update Day 44: नॉमिनेट हुए ये 6 कंटेस्टेंट्स, मालती के बिहेवियर से रो पड़ी तान्या मित्तलबिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन टास्क हुआ.

Bigg Boss 19 Written Update Day 44: बिग बॉस 19 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत प्लेग्राउंड से होती है. प्लेग्राउंड में नॉमिनेशन टास्क चल रहा हैय शहबाज, तान्या और गौरव की टीम के साथ मृदुल, प्रणित और नीलम गिरी की टीम का मुकाबला होता है. दोनों टीम के खिलाड़ी एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए बताते हैं कि किसको बाहर जाना चाहिए. डायन फरहाना भट्ट और मालती चहर बनी हैं. मृदुल ने तान्या के मंदिर जाने पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि तान्या मंदिर में आशीर्वाद लेने नहीं बल्कि सिंपैथी लेने की लिए जाती हैं.

गौरव खन्ना, डायन से तान्या को खाने के लिए बोलते हैं. जबकि नीलम आपत्ति जताती हैं. दोनों एक-दूसरे पर खाना बनाने को लेकर कमेंट्स करते हैं. लेकिन डायन फरहाना प्रणित मोरे को खाने के लिए सिलेक्ट करती हैं और जहरीले पूल में धक्का देती हैं. फिर नीलम भावुक होते हुए नजर आती हैं.

अगले राउंड में जिशान, गौरव और शहबाज  एक टीम में होते हैं, जबकि दूसरी टीम में अश्नूर, प्रणित और नेहल हैं. टास्क के बीच नीलम को काफी गुस्सा होती हैं और गौरव से बदला लेने के लिए बोलती हैं. नेहल, जिशान को बाहर करने के लिए बोलती हैं. अश्नूर, शहबाज का नाम लेती हैं. मालती चहर, साइड में बैठी तान्या को चुनती हैं और उनकी साड़ी को कारण बताती हैं. मालती के फैसले से बिग बॉस सैटिसफाई नहीं होते, तो उनसे रीजन पूछते हैं. मालती फिर से समझाती हैं और तान्या को पूल में धक्का देती हैं.

नीलम, तान्या को पूल से निकलने में मदद करती हैं. फिर तान्या रोने लगती हैं. मालती, उन्हें चुप करवाने की कोशिश करती  हैं, लेकिन तान्या कहती हैं कि वह टास्क की वजह से नहीं, बल्कि उन्हें उनकी मां की याद आ रही हैं इसलिए रो रही हैं. गौरव, फरहाना और शहबाज  तान्या को समझाते हैं कि टास्क था.

View this post on Instagram



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment