[ad_1]
बिजनौर. शहर कोतवाली में एक युवक अपने दोनों हाथ उठाकर गिड़गिड़ाते हुए पहुंचा और उसने पुलिस से कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, कसम खाता हूं; अब अपराध नहीं करूंगा. आरोपी के साथ उसकी मां भी थी. वह हाथ जोड़कर चल रही थी, उसने रोते हुए पुलिस से बेटे की जान बख्शने की गुहार लगाई. इन मां-बेटे को देखकर पुलिस भी चौंक गई. एसपी सिटी, बिजनौर संजीव वाजपेई ने कहा कि पुलिस की कार्रवाई से डर कर आरोपी शिवम ने सरेंडर कर दिया है.
एसपी सिटी, बिजनौर संजीव वाजपेई ने कहा कि ये बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान के अपहरण मामले में फरार चल रहा था. पुलिस टीमों के एक्शन से डरकर उसने सरेंडर किया है. बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान अपहरण मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किया जा चुके हैं. यूपी में एनकाउंटर के डर से अपराधियों में खौफ है. कल इसी मामले में आरोपी अंकित पहाड़ी ने सरेंडर किया था.
कसम खाता हूं… अब अपराध नहीं करूंगा
दरअसल, बुधवार को बॉलीवुड एक्टर मुश्ताक खान अपहरण मामले में आरोपी शिवम, अपनी मां के साथ अपने हाथ ऊपर करके शहर कोतवाली गिड़गिड़ाते हुए पहुंचा था. आरोपी शिवम ने जोर-जोर से कहा कि मुझे माफ कर दीजिए, कसम खाता हूं… अब अपराध नहीं करूंगा. आरोपी के साथ उसकी मां भी थी. वह हाथ जोड़कर चल रही थी. उसने रोते हुए पुलिस से बेटे की जान बख्शने की गुहार लगाई. आरोपी की मां ने कहा कि बेटे से गलती हो गई, उसे माफ कर दीजिए. गोली मत मारिए इसलिए मैं इसके साथ आई हूं. एसपी सिटी संजीव वाजपेई ने बताया आरोपी शिवम ने अपनी गलती मानते हुए सरेंडर कर दिया है; उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
9 आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके, पुलिस ने ताबड़तोड़ की थी कार्रवाई
इस केस में पहले ही 9 आरोपी अरेस्ट हो चुके हैं जिनमें सार्थक चौधरी उर्फ रिक्की पुत्र राजीव कुमार निवासी जाटान, सबीउद्दीन उर्फ सैबी पुत्र सलीमुद्दीन निवासी बिजनौर, अजीम पुत्र नसीम निवासी बिजनौर, शशांक पुत्र सपेंद्र कुमार निवासी गाजियाबाद, अर्जुन कर्णवाल निवासी बिजनौर (मेरठ में गिरफ्तार), शिवा पुत्र स्व. लेखराज निवासी चमरपेड़ा नई बस्ती, बिजनौर, आकाश उर्फ गोला उर्फ दीपेंद्र पुत्र आसाराम निवासी बिजनौर, लवी उर्फ सुशांत उर्फ हिमांशु निवासी बिजनौर, अंकित उर्फ पहाड़ी पुत्र रवि खन्ना निवासी बिजनौर और लवी का मौसेरा भाई शुभम शामिल हैं.
Tags: Amroha news, Bijnor news, Bollywood actors, Bollywood news, Kidnapping Case
FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 21:16 IST
[ad_2]
Source link