[ad_1]
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
Best Bridal Night Wear Shop: अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और नाइटी की खरीदारी करना चाहते हैं, तो अपर बाजार से बेहतर कोई जगह नहीं. यहां आपको 500 से ज्यादा वैरायटी के स्टाइलिश और किफायती नाइटी कलेक…और पढ़ें

पूरे झारखंड में यहां से सस्ता नाइटी और कहीं नहीं, दुल्हन से लेकर सास तक कर सकती
हाइलाइट्स
- रांची के अपर बाजार में 500+ वैरायटी की नाइटी उपलब्ध.
- सभी साइज और डिज़ाइन में नाइटी, 200 रुपये से शुरू.
- सिल्क, अल्पाइन, कॉटन फैब्रिक में आरामदायक नाइटी.
शिखा श्रेया/रांची: अगर आप झारखंड की राजधानी रांची में रहते हैं और नाइटी की शॉपिंग करना चाहते हैं. तो ऐसे में आपको आना चाहिए रांची के अपर बाजार में.जहां पर आपको एक से बढ़कर एक कलेक्शन देखने को मिलेंगे.यहां की खास बात यह है कि वहां पर आपको काफी बजट में 500 से प्लस वैरायटी देखने को मिलेंगे.ऐसे में खासतौर पर अगर आपको शादी के बाद के लिए खूबसूरत रेंज की नाइटी चाहिए तो यह जगह आपके लिए सबसे बेस्ट है.
संचालक अमित बताते हैं, हमारे पास जैसा चाहे वैसा मिलेगा. खास बात यह होगी की कई बार बहुत ही हेल्दी महिला आ जाती है और उनको साइज़ की दिक्कत होती है.तो आपको बता दे यहां 4 एक्सेल या 10 आप जितना एक्सेल बोल दीजिए उतना एक्सेल हम आपको निकाल कर दे देंगे. साइज का टेंशन छोड़ दीजिए और कलर का भी.बस आप बता दीजिए आपको क्या चाहिए.
एक से बढ़कर एक डिजाइन मिलेंगे
इसके अलावा आपको एक से बढ़कर एक खूबसूरत डिजाइन भी देखने को मिलेगा.चाहे आपको गोल गला चाहिए या फिर फ्लावर गला या फिर फ्लावर डिजाइन या फिर रिबन डिजाइन.जैसा चाहेंगे वैसा मिलेगा व फैब्रिक की बात करें तो, सिल्क से लेकर अल्पाइन और कॉटन भी है.फैब्रिक का भी कोई टेंशन नहीं और पहनने में इतना आरामदायक है कि थोड़ा भी अनकंफरटेबल लगा तो सारे पैसे वापस.
यहां पर आने वाली महिलाएं खासतौर पर साइज को लेकर बहुत ही खुश होती हैं. यहां पर शॉपिंग कर रही प्रियंका बताती है, मैं थोड़ी हेल्थी हूं ऐसे में मेरा साइज हर जगह मिलता नहीं है.मैं यहां से 3 XL लेकर जाती हू.यह सिर्फ यही पर मिलता है और इतना बड़ा साइज का एक से एक वैरायटी मिल जाता है.यह बहुत बड़ी बात है, जो पूरे रांची के शॉप में मुझे देखने को नहीं मिलता.
कितनी है कीमत
वहीं, कीमत की बात करें तो, एक पीस की कीमत ₹200 से शुरू हो जाती है.150 में भी आपको मिल जाएगी.वहीं, 600-700 में तो आपको एक से बढ़कर एक फैब्रिक में नाइटी देखने को मिलेगी.अधिक जानकारी के लिए नंबर पर 9334431672 संपर्क करें.यहां आने के लिए आपको सबसे पहले अपर बाजार के महावीर चौक में आना होगा.
Ranchi,Jharkhand
January 31, 2025, 14:53 IST
[ad_2]
Source link