Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18Hindi

Last Updated:

BSNL Recharge Plans: बीएसएनएल 797 रुपये का किफायती प्लान लेकर आया है, ज‍िसमें यूजर्स को 300 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. जान‍िये इसमें और कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं.

BSNL के इस बजट-फ्रेंडली र‍िचार्ज प्‍लान ने मचा द‍िया तहलका, ₹797 में 10 महीने म‍िल रही मुफ्त कॉल, SMS, डेटा और बहुत कुछ

BSNL के 10 महीने वैल‍िड‍िटी वाला ये प्‍लान यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है.

Affordable BSNL Recharge Plans: मोबाइल रिचार्ज प्लान समय के साथ महंगे होते जा रहे हैं और कुछ लोगों के लिए हर महीने इस पर खर्च करना मुश्किल हो गया है. जियो, एयरटेल और वीआई आद‍ि सभी टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपन‍ियों ने अपने र‍िचार्ज को महंगा कर द‍िया है. ऐसे में उन लोगों के ल‍िए परेशानी खड़ी हो गई है, जो लोग एक साथ दो नंबर रखते हैं. क्‍योंक‍ि दोनों नंबरों को र‍िचार्ज कराने का खर्च उठाना मुश्‍क‍िल हो रहा है. इसी बीच सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार सेवा देने वाली कंपनी बीएसएनएल ने अपने यूजर्स को राहत देते हुए एक ऐसा किफायती प्‍लान पेश क‍िया है, ज‍िसमें वो दूसरा नंबर बार-बार र‍िचार्ज कराने के झंझट से आजादी पा सकते हैं.

दरअसल, बीएसएनएल ने एक 797 रुपये का र‍िचार्ज प्‍लान लॉन्‍च क‍िया है, ज‍िसमें यूजर को 10 महीने की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. आइये इस र‍िचार्ज प्‍लान के बारे में आपको व‍िस्‍तार से बताते हैं.

यह भी पढ़ें : ज‍ितना सोचते हैं, उतना सेफ भी नहीं WhatsApp का View Once फीचर, दोबारा देख सकते हैं गायब हुई Photo

BSNL का 797 रुपये वाला र‍िचार्ज प्‍लान
अगर आप महंगे प्‍लान के बोझ से थक गए हैं, तो बीएसएनएल की ये नई पेशकश गेम-चेंजर साबित हो सकती है. BSNL  के पास वैसे तो कई किफायती प्लान हैं जो यूजर्स को बिना ज्‍यादा खर्च किए लंबे समय तक चलने वाली वैल‍िड‍िटी देते हैं. लेक‍िन ये प्‍लान उन लोगों के ल‍िए बेस्‍ट है, जो दो नंबर रखते हैं. इसमें यूजर्स को  एक ही रिचार्ज के साथ 300 दिनों की वैल‍िड‍िटी देता है. सिर्फ 797 रुपये में, आपको लगभग पूरे एक साल तक बिना किसी रुकावट के सेवा मिलेगी, साथ ही आपका बीएसएनएल नंबर 10 महीने तक एक्‍ट‍िव रहेगा.

समझने वाली बात ये है क‍ि इस प्‍लान में 300 द‍िनों तक आपको कॉल करने की वैल‍िड‍िटी नहीं म‍िल रही. 797 रुपये में आपको 300 दिनों की वैधता कुछ शर्तों के साथ मि‍ल रही है. 300 द‍िनों में पहले 60 दिनों के लिए, आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल, रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा (कुल 120GB) और हर द‍िन 100 मुफ्त SMS का लाभ उठा सकते हैं. लेक‍िन 60 दिनों के बाद आपका स‍िम एक्‍ट‍िव रहेगा, लेक‍िन कॉल करने की सुव‍िधा नहीं होगी. यानी 60 द‍िनों के बाद आपके पास इनकम‍िंग कॉल्‍स तो आएंगी, लेक‍िन  आउटगोइंग कॉल, डेटा या SMS का सपोर्ट नहीं होगा.

hometech

BSNL Recharge: ₹797 में 10 महीने म‍िल रही मुफ्त कॉल, SMS, डेटा और बहुत कुछ

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment