Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

BSNL ने अपने एक पॉपुलर प्लान के बेनिफिट्स को काफी कम कर दिया है. मिलने वाले फायदे इतने कम कर दिए गए हैं कि ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो सकते हैं.

BSNL ने ग्राहकों को दिया झटका, जिस प्लान में पहले मिलता था 140GB डेटा,अब हो गया सिर्फ 4GBBSNL ने धटाए अपने प्लान के फायदे.

हाइलाइट्स

  • BSNL ने 197 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बड़े बदलाव किए हैं.
  • प्लान में पहले रोजाना 2GB डेटा मिलता था.
  • अब सिर्फ 4GB डेटा पूरे वैलिडिटी तक मिलेगा.
सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने ग्राहकों को झटका दिया है. कंपनी ने अपने 197 प्रीपेड प्लान में बड़ा बदलाव कर दिया है. पहले इस प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी, साथ ही 15 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का भी फायदा दिया जाता था. इसके अलावा इसमें हर दिन 2GB डेटा और 100 SMS की सुविधा भी दी जाती थी. लेकिन अब कंपनी ने इन बेनिफिट्स को काफी हद तक कम कर दिया है. यानी कि कुल 140जीबी डेटा दिया जाता था.

BSNL की वेबसाइट के मुताबिक, 197 रुपये का ये प्लान अब सिर्फ 54 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा. इसके तहत ग्राहकों को कुल 300 मिनट की वॉइस कॉलिंग, सिर्फ 4GB डेटा और 100 SMS मिलेंगे. डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी इंटरनेट की सुविधा मिलती रहेगी, लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसके बाद इसकी स्पीड सिर्फ 40Kbps तक लिमिटेड रह जाएगी.

पहले इस प्लान में 15 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2GB डेटा और Zing Music की सुविधा मिलती थी, जबकि कुल वैलिडिटी 70 दिन की थी. अब इन सुविधाओं को पूरी तरह हटा दिया गया है और वैलिडिटी भी 16 दिन कम कर दी गई है.

BSNL का ये फैसला ऐसे समय में आया है जब कंपनी लगातार अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने और 4G नेटवर्क के विस्तार पर ध्यान दे रही है. फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की चौथी तिमाही में BSNL ने 280 करोड़ का प्रॉफिट दर्ज किया है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में 849 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी ने इस तिमाही में 15,324 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर और 10,698 करोड़ स्पेक्ट्रम पर खर्च किए हैं.

कंपनी के लिए ये कदम अपने राजस्व को बढ़ाने और 4G/फाइबर नेटवर्क रोलआउट पर फोकस का हिस्सा हो सकता है. हालांकि, प्लान के बेनिफिट्स कम होने से कई ग्राहक दूसरे नेटवर्क पर शिफ्ट हो सकते हैं.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

hometech

BSNL ग्राहकों को झटका, जिसमें पहले मिलता था 140GB डेटा,अब हुआ सिर्फ 4GB

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment