Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

BSNL Rs 397 Recharge Plan: सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल अपने यूजर्स को ऐसा प्‍लान लेकर आई है, ज‍िसमें उन्‍हें 5 महीने के ल‍िए र‍िचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी. उनका स‍िम 150 द‍िनों तक ब‍िना र‍िचार्ज के एक्‍ट‍…और पढ़ें

BSNL ने लॉन्‍च क‍िया ऐसा सस्‍ता प्‍लान, Airtel, Vi की हो गई हालत खराब; म‍िल रही लंबी वैल‍िड‍िटी, फ्री डेटा, कॉल और बहुत कुछ

BSNL ने 397 रुपये का र‍िचार्ज प्‍लान पेश क‍िया है, ज‍िसमें 150 द‍िनों की वैलि‍ड‍िटी के साथ डेटा भी म‍िल रहा है.

हाइलाइट्स

  • BSNL का 397 रुपए का प्लान 150 दिन की वैलिडिटी देता है.
  • पहले 30 दिनों तक फ्री कॉलिंग, डेली 2GB डाटा और 100 SMS मिलते हैं.
  • BSNL का नया प्लान प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के लिए चुनौती है.

BSNL Recharge Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ा दिए हैं, जिससे भारत के लाखों मोबाइल यूजर्स पर इसका असर पड़ा है. जहां एयरटेल और वीआई जैसी कंपनियां बेसिक सेवाओं के लिए ज्यादा पैसे ले रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने किफायती और लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स से यूजर्स का दिल जीत रहा है. BSNL का नया 150 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान सिर्फ 397 रुपए में मिल रहा है, जिससे प्राइवेट टेलीकॉम सेक्टर में खलबली मच गई है.

अपने प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत, BSNL ने अपने रिचार्ज प्लान्स को पुराने और सस्ते रेट्स पर बनाए रखा है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने लंबे वैलिडिटी वाले बजट-फ्रेंडली पैक्स लॉन्च करके अपनी पकड़ मजबूत की है, जो उन यूजर्स के लिए आदर्श हैं जो बिना मासिक रिचार्ज के अपने नंबर को एक्टिव रखना चाहते हैं. 397 रुपए का नया प्लान न केवल लंबी वैलिडिटी देता है बल्कि फ्री कॉलिंग, डेली डाटा और SMS बेनिफिट्स भी दे रहा है.

BSNL 397 रुपए का प्लान: सभी बेनिफिट्स का ब्रेकडाउन
BSNL का 397 रुपए का रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो किफायती लॉन्ग-टर्म कनेक्टिविटी चाहते हैं. इसमें शामिल हैं:

– वैलिडिटी: 150 दिन
– अनलिमिटेड कॉलिंग: पहले 30 दिनों तक लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर फ्री कॉल्स
– डेली SMS: पहले 30 दिनों के लिए हर दिन 100 SMS
– हाई-स्पीड डाटा: पहले 30 दिनों तक हर दिन 2GB (कुल 60GB)
– पोस्ट एफयूपी स्पीड: डेली लिमिट के बाद 40 Kbps

पहले 30 दिनों के लिए पूरा लाभ मिलता है, लेकिन सिम 150 दिनों तक एक्टिव रहती है, जो कम खर्च में नंबर एक्टिव रखने के लिए आदर्श है.

BSNL 997 रुपए वाला प्लान
जो यूजर्स पूरे समय के लिए डाटा बेनिफिट्स चाहते हैं, उनके लिए BSNL का 997 रुपए का रिचार्ज प्लान 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. इस प्लान में आपको 160 दिनों के लिए हर दिन 2GB डाटा म‍िल रहा है. सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग हो सकती है और 100 फ्री SMS रोजाना म‍िल रहे हैं. इसके अलावा यह उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्‍शन है, जो बिना ज्यादा खर्च किए डेली डाटा के साथ लंबी अवधि के लाभ चाहते हैं.

hometech

BSNL ने लॉन्‍च क‍िया गजब सस्‍ता प्‍लान; म‍िल रही 5 महीने की वैल‍िड‍िटी, डेटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment