Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

BSNL यूजर्स के ल‍िए खुशखबरी, रिचार्ज के साथ म‍िलेगा Netflix और Amazon Prime का सब्‍सक्र‍िप्‍शन

नई द‍िल्‍ली. BSNL जल्‍द ही अपने यूजर्स को अच्‍छी खबर सुना सकता है. BSNL कथित तौर पर नए रिचार्ज प्लान पेश करने की तैयारी कर रहा है, जो नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के साथ बंडल किए जाएंगे. ज‍िस तरह आप एयरटेल और ज‍ियो र‍िचार्ज के साथ नेटफ्ल‍िक्‍स, अमेजन प्राइम और कई अन्‍य ओटीटी प्‍लेटफॉर्म का सब्‍सक्र‍िप्‍शन पाते हैं, उसी तरह बीएसएलएल भी अपने यूजर्स के ल‍िए तैयारी कर रहा है.

फ‍िलहाल बीएसएनएल भारत में एकमात्र ऐसा टेलीकॉम ऑपरेटर है जो अपने यूजर्स को रिचार्ज प्‍लान के साथ ये स्ट्रीमिंग सेवाओं नहीं देता है. हाल ही में, AskBSNL इवेंट के दौरान, एक BSNL यूजर ने कंपनी के उच्‍च अध‍िकारी से पूछा क‍ि क्‍या बीएसएनएल कोई ऐसा र‍िचार्ज प्‍लान लाएगा, ज‍िसके साथ नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम जैसे ओटीटी ऐप का सब्‍सक्र‍िप्‍शन म‍िले?

यह भी पढें : क्र‍िसमस से पहले ब‍िहार में BSNL ने द‍िए यूजर्स को ग‍िफ्ट, गांव में भी धड़ाधड़ चलेगा 4G इंटरनेट

BSNL र‍िचार्ज के साथ OTT सब्‍सक्र‍िप्‍शन
जवाब में कंपनी के उच्‍च अध‍िकारी ने बताया कि BSNL वास्तव में OTT पेशकशों के साथ कुछ रिचार्ज प्‍लान दे रहा है, लेकिन फ‍िलहाल नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम के साथ खासतौर से बंडल किए प्‍लान्‍स को पेश करने से पहले उसका आकलन क‍िया जा रहा है.

ये भी पढ़ें – म‍िनटों में डाउनलोड होगी फ‍िल्‍म और सीरीज, एक्‍ट‍िवेट कर लें 5G सर्व‍िस; आसान है तरीका



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment