Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

BSNL यूजर ब‍िना सेट-अप बॉक्‍स चला सकते हैं 500 चैनल, इस स्टेट में लॉन्‍च की अपनी IFTV सर्व‍िस

नई द‍िल्‍ली. सरकारी दूरसंचार एवं इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी BSNL लगातार अपनी सर्व‍िस को बेहतर करने में जुटी हुई है. हाल ही में उसने अपनी 4जी सेवा का व‍िस्‍तार क‍िया है और बड़े स्‍तर पर टावर भी लगवाएं हैं. अब बीएसएनएल ने हाल ही में एक और राज्य में अपनी इंटरनेट प्रोटोकॉल-आधारित आईएफटीवी सेवा शुरू की है, जिससे यूजर्स 500 से ज्‍यादा लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देख सकेंगे. इसके लिए सेट-टॉप बॉक्स की जरूरत नहीं है.

सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने भरोसा दिलाया है कि सब्सक्राइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन के जरिए HD क्वालिटी में लाइव टीवी चैनल देख सकेंगे. इसके अलावा, बीएसएनएल के आईएफटीवी का इस्तेमाल पुराने एलसीडी या एलईडी टीवी पर फायर स्टिक की आसान इंस्टॉलेशन के साथ किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : ₹100 का नोट 5600000 रुपये में बिका, ₹10 का नोट 12 लाख में; जानें ऐसा क्‍या है खास

इन राज्‍यों मे शुरू की सेवा 
बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसे कंफर्म क‍िया है क‍ि यह सेवा गुजरात टेलीकॉम सर्किल में आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. इससे पहले, यह सेवा मध्य प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब में शुरू की गई थी. पंजाब सर्किल में, बीएसएनएल ने इस पहल के लिए स्काईप्रो के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने पिछले साल आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) के दौरान पहली बार इस सेवा की घोषणा की थी. इसके अलावा, बीएसएनएल ने हाल ही में पुडुचेरी में अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) सेवा, जिसे BiTV के नाम से जाना जाता है, लॉन्च की है, जो मोबाइल उपयोगकर्ताओं को 300 से अधिक लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देखने का अवसर देती है.

नहीं देनी होगी एक्‍स्‍ट्रा फीस 
टेलीकॉम कंपनी के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, IFTV सेवा निर्बाध कनेक्टिविटी और डिजिटल मनोरंजन का वादा करती है. यह भारत की पहली फाइबर-आधारित इंटरनेट टीवी सेवा है, जो यूजर को बिना बफरिंग के क्रिस्टल क्लियर क्वालिटी में 500 से अधिक लाइव टीवी चैनल और प्रीमियम पे-टीवी कंटेंट द‍िखाएगी. खास बात यह है कि बीएसएनएल भारत फाइबर यूजर्स बिना किसी एक्‍स्‍ट्रा लागत के IFTV सेवा का लाभ उठा सकेंगे.

Tags: Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment