Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

BSNL जब से एक्‍ट‍िव मोड में आया है, उसने प्राइवेट कंपन‍ियों के नाक में दम कर द‍िया है. दरअसल BSNL इतने क‍िफायती प्‍लान लेकर आ रहा है क‍ि इस सेक्‍टर में कॉम्‍पेट‍िशन बहुत बढ़ गया है. BSNL के 200 रुपये वाले र‍िचार…और पढ़ें

BSNL Recharge Plan: 200 रुपये में 30 द‍िनों तक अनल‍िम‍िटेड कॉल और डेटा, एयरटेल की हालत हुई खराब

bsnl ले आया 200 रुपये से कम दाम वाले दो धांसू र‍िचार्ज प्‍लान

हाइलाइट्स

  • BSNL का 199 रुपये वाला प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी देता है.
  • इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 2GB डेली डेटा मिलता है.
  • BSNL के सस्ते प्लान्स से प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल रही है.

नई द‍िल्‍ली. BSNL ने जैसे-जैसे पुराने ढर्रे को छोड़कर नए तौर तरीके अपना ल‍िए हैं, तब से प्राइवेट टेलीकॉम कंपन‍ियां इसके सस्‍ते और क‍िफायती र‍िचार्ज प्‍लान से परेशान हो गई हैं. क्‍योंक‍ि र‍िचार्ज कीमतों में हो रहे इजाफे के बीच मोबाइल यूजर्स को ऐसे र‍िचार्ज प्‍लान की तलाश है, जो उनके बजट में फ‍िट हो. BSNL यूजर्स को उनके मन माफ‍िक क‍िफायती प्‍लान पेश कर रहा है.  सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने ऐसे यूजर्स के ल‍िए एक नहीं, बल्‍क‍ि दो सस्‍ते प्‍लान पेश क‍िए हैं.

BSNL के ये दोनों र‍िचार्ज प्‍लान 200 रुपये से कम कीमत वाले हैं. आप अपनी जरूरत के अनुसार इन दोनों में से क‍िसी का भी चुनाव कर सकते हैं. दोनों प्रीपेड प्‍लान में अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग, फ्री SMS और डेटा की सुव‍िधा म‍िल रही है. आइये देखते हैं क‍ि वो दो र‍िचार्ज कौन से हैं और इनमें कौन से बेनेफ‍िट्स म‍िल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea 5G Update: VI के 5G रोलआउट से पहले Nokia ने कर ली पूरी तैयारी, पढ़ें ड‍िटेल

BSNL का 197 रुपये वाला र‍िचार्ज प्‍लान
अगर आप लंबी वैल‍िड‍िटी वाला र‍िचार्ज प्‍लान चाहते हैं तो ये प्‍लान ब‍िल्‍कुल सही रहेगा. क्‍योंक‍ि इसमें आपको 70 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. BSNL के 197 रुपये के प्‍लान में पहले 18 द‍िनों तक यूजर्स को अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंंग म‍िल रही है. इसके अलावा हर द‍िन 100 फ्री SMS म‍िल रहा है. 18 द‍िनों तक हर द‍िन 2GB डेली डेटा म‍िल रहा है. ये ल‍िमि‍ट खत्‍म होने के बाद स्‍पीड घट जाएगी. ये प्‍लान उन लोगों के ल‍िए बेस्‍ट है, जो लंबी वैल‍िड‍िटी चाहते हैं और अनल‍िम‍िटेड कॉल‍िंग या डेटा नहीं चाहते हैं.

BSNL का 199 रुपये वाला प्‍लान 
197 रुपये वाले प्‍लान में स‍िर्फ 2 रुपये और जोड दें तो BSNL का एक और नया प्‍लान म‍िल जाएगा, ज‍िसकी कीमत 199 रुपये है. इसमें उन लोगों को ज्‍यादा वैल्‍यू द‍िखेगा, जो कॉल‍िंंग और डेटा बेनेफ‍िट्स चाहते हैं. इस र‍िचार्ज प्‍लान में यूजर्स को 30 द‍िनों की वैल‍िड‍िटी म‍िल रही है. इन 30 द‍िनों में यूजर्स क‍िसी भी नेटवर्क पर अनलि‍म‍िटेड फ्री कॉल‍िंंग कर सकते हैं. इसके साथ उन्‍हें हर द‍िन 100 फ्री SMS म‍िल रहा है और 30 द‍िनों तक 2GB डेली डेटा का लाभ भी म‍िल रहा है.

hometech

BSNL Recharge Plan: 200 रुपये में 30 द‍िनों तक अनल‍िम‍िटेड कॉल और डेटा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment