[ad_1]
Agency:News18Hindi
Last Updated:
BSNL एक ऐसा प्लान लेकर आया है, जिसमें आपको 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में रोजाना 2जीबी डेटा इंटरनेट भी दे रही है.

bsnl का रिचार्ज प्लान
हाइलाइट्स
- BSNL का 425 दिन का प्लान 2399 रुपये में उपलब्ध.
- इस प्लान में 850GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग शामिल.
- 1999 रुपये का प्लान 365 दिन की वैलिडिटी और 600GB डेटा देता है.
नई दिल्ली. अगर आप हर महीने अपना फोन रिचार्ज कराकर थक गए हैं तो आप आपके लिए बीएसएनएल का 425 दिनों का ये रिचार्ज प्लान बिल्कुल ठीक रहेगा. क्योंकि इस प्लान में आपको 15 महीनों तक अपना फोन रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पडेगी. बीएसएनएल के इस प्लान में यूजर को टोटल 850 जीबी का हाई स्पीड डेटा भी मिल रहा है.
मोबाइल रिचार्ज कराना जितना महंगा होता जा रहा है, यूजर्स ऐसे प्लान की ओर भाग रहे हैं, जिसमें उन्हें किफायती दाम में ज्यादा से ज्यादा दिनों की वैलिडिटी और डेटा मिले. BSNL अपने यूजर्स को अफोर्डेबल ऑप्शन दे रहा है. सरकारी कंपनी ने 425 दिनों की वैलिडिटी वाला अभी जो प्लान पेश किया है, वह दरअसल, पहले 365 दिनों का प्लान था.
BSNL का 425 दिनों का प्लान
बीएसएनएल का 425 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 2399 रुपये है. इस कीमत में आपको 425 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. यानी आपको एक साल से ज्यादा समय के लिए फोन रिचार्ज से छुट्टी मिल रही है. इससे पहले इस प्लान में 395 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी.
जब आप BSNL के 2399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको इसमें लोकल और हाई स्पीड अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिलती है. इसके अलावा 2GB हाई स्पीड डेटा मिलता है. यानी आपको 425 दिनों में टोटल 850GB का डेटा मिल रहा है. इस डील को और भी आकर्षक बनाने के लिए BSNL हर दिन 100 फ्री SMS भी दे रहा है.
1999 रुपये का रिचार्ज प्लान
अगर आपको 2399 रुपये वाला प्लान महंगा लग रहा है और ऐसा लग रहा है कि आपके बजट से बाहर जा रहा है तो BSNL के 1999 रुपये वाले प्लान के बारे में सोच सकते हैं. 1999 रुपये वाले बीएसएनएल के प्लान में 365 दिनों तक सिम एक्टिव रहेगा. इसमें यूजर को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ 600GB हाई स्पीड डेटा मिल रहा है. इसके अलावा यूजर को रोजाना 100 फ्री SMS भी मिल रहा है. अगर आप किफायती प्लान चाहते हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
New Delhi,Delhi
February 15, 2025, 16:36 IST
[ad_2]
Source link