Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

BSP Rally in Lucknow: बहुजन समाज पार्टी संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर लखनऊ में बसपा का शक्ति प्रदर्शन होगा. मायावती लंबे समय बाद मंच पर दिखेंगी, जबकि आकाश आनंद रैली की तैयारियों की कमान संभाल रहे हैं. अनुमानित पांच लाख की भीड़ के चलते राजधानी में बड़ा ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

BSP Rally in Lucknow: बसपा की बड़ी रैली से पहले लखनऊ में रूट डायवर्जन, जानें कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

लखनऊ: 9 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की एक बड़ी रैली होने जा रही है. यह रैली पार्टी के संस्थापक कांशीराम के 19वें परिनिर्वाण दिवस पर गुरुवार को लखनऊ स्थित कांशीराम स्मारक स्थल होगी. पार्टी ने इस आयोजन के जरिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और आने वाले चुनावों से पहले अपनी ताकत दिखाने की पूरी तैयारी कर ली है.

इस रैली की खास बात यह है कि बसपा सुप्रीमो मायावती लंबे समय बाद मंच पर दिखाई देंगी. पार्टी संगठन में हुए हालिया बदलावों के बाद यह उनका पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम होगा. वहीं, इस रैली की तैयारियों की कमान मायावती के भतीजे और पार्टी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद संभाल रहे हैं. इस रैली के मद्देनजर 9 अक्टूबर को राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा.

कार्यक्रम के दौरान सुबह 7 बजे से समाप्ति तक सामान्य वाहनों के कई प्रमुख मार्गों पर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. जानिए ट्रैफिक डायवर्जन के प्रमुख रूट:-

– कानपुर रोड-आलमबाग-पारा से आने वाला यातायात बाराबिरवा चौराहे से कांशीराम स्मारक की ओर नहीं जा सकेगा। वैकल्पिक मार्ग टेढ़ी पुलिया, पिकेडली तिराहा.
– बंगला बाजार पुल चौराहा से कांशीराम स्मारक की ओर जाने वाले मार्ग बंद रहेंगे. वैकल्पिक मार्ग किला चौराहा-फतेह अली तालाब तिराहा.
– चारबाग-केकेसी की ओर से आने वाला ट्रैफिक कुंवर जगदीश चौराहे से बंगला बाजार की ओर नहीं जा पाएगा. वैकल्पिक मार्ग छप्पन चौराहा, करियप्पा चौराहा.
– हजरतगंज-गोमतीनगर से एयरपोर्ट जाने वाले वाहन तेलीबाग होते हुए शहीद पथ से जाएंगे.
रायबरेली रोड से आने वाले वाहन तेलीबाग पुल से बंगला बाजार नहीं जा सकेंगे. उन्हें करियप्पा चौराहा होकर जाना होगा.
– एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों पर यह डायवर्जन लागू नहीं होगा.
– ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की है.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

BSP की बड़ी रैली से पहले लखनऊ में रूट डायवर्जन, जानें कौन से रास्ते रहेंगे बंद

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment