Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

UP News: गाजीपुर में एक तलाकशुदा महिला को फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए धोखे से शादी के लिए फंसाया गया. युवक ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर शादी का प्रस्ताव रखा, लेकिन बाद में पता चला कि वह पहले से शादीशुदा था.

‘CBI अधिकारी’ की ऐसी थी लत, पत्नी देती थी साथ, लड़कियों को फंसाते, फिर करते थे गंदा काम

फेक सीबीआई अधिकारी बीवी संग मिलकर फ्राड कर रहा. (एआई जनरेटेड तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • अमित पासवान ने खुद को CBI अफसर बताकर महिला से शादी की.
  • पुलिस ने अमित और उसकी पत्नी के खिलाफ केस दर्ज किया है.

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक तलाकशुदा महिला के साथ बड़ा धोखा हुआ है. एक युवक ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर पहले फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उससे दोस्ती की. फिर प्यार का नाटक कर शादी का प्रस्ताव रखा और 27 मार्च 2023 को शादी कर ली.

शादी के बाद खुली सच्चाई
शादी के कुछ ही समय बाद महिला को पता चला कि जिस युवक से उसने शादी की है, वह पहले से ही शादीशुदा है. उसकी पत्नी बांदा जिले में रहती है. पीड़िता जब युवक की पत्नी से मिली तो उसने खुद को उसकी पत्नी बताया और गाली-गलौज करने लगी. यहीं से महिला को समझ में आया कि वह एक बड़े जाल में फंस चुकी है.

बार-बार घर आती थी भांजी, करती थी ये काम… मामा को पता चली सच्चाई तो उड़ गए होश

जांच में पता चला है कि युवक का नाम अमित पासवान है और वह पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले का रहने वाला है. अमित और उसकी पत्नी राम जानकी देवी मिलकर कई महिलाओं को इसी तरह अपने जाल में फंसा चुके हैं. पहले अकेली और तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती करते हैं, फिर शादी का झांसा देकर उनका रुपया, गहने और सामान हड़प लेते हैं.

महिला सरकारी नौकरी में
पीड़िता किसी सरकारी विभाग में नौकरी करती है और उसकी दो बेटियां भी हैं. अकेलेपन और तनाव के कारण वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती थी. इसी दौरान उसकी अमित पासवान से मुलाकात हुई. अमित ने खुद को सीबीआई अफसर बताकर उस पर रौब झाड़ा और उसे अपने जाल में फंसा लिया.

शादी के बाद शुरू हुई मानसिक यातना
शादी के बाद महिला को धीरे-धीरे अमित की सच्चाई का पता चला. उसने जब दूरी बनानी चाही तो अमित और उसकी पत्नी ने उसे फोन कर गाली देना, धमकी देना और मानसिक रूप से परेशान करना शुरू कर दिया. महिला ने आखिरकार दोनों से अपना रिश्ता तोड़ दिया.

पुलिस ने किया केस दर्ज, जांच जारी
महिला ने गाजीपुर कोतवाली में जाकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी. पुलिस ने अमित पासवान और उसकी पत्नी राम जानकी देवी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. दोनों पर धोखाधड़ी, धमकी, और मानसिक उत्पीड़न जैसी धाराओं में केस दर्ज हुआ है.

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeuttar-pradesh

‘CBI अधिकारी’ की ऐसी थी लत, पत्नी देती थी साथ, लड़कियों को फंसाते, फिर…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment