[ad_1]
Last Updated:
CBSE Board 10th Result 2025, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, digilocker.gov.in: CBSE ने 10वीं का रिजल्ट घोषित किया, जिसमें 93.66% छात्र सफल रहे. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% और लड़कों का…और पढ़ें

CBSE Board 10th Result 2025, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in: सीबीएसई बोर्ड 10वीं में कौन सा रीजन रहा टॉप पर?
हाइलाइट्स
- CBSE 10वीं का रिजल्ट 93.66% रहा.
- लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% रहा.
- त्रिवेंद्रम रीजन 99.75% के साथ शीर्ष पर रहा.
CBSE Board 10th Result 2025, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in, digilocker.gov.in: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बाद 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है.इस वर्ष 10वीं की बोर्ड परीक्षा में कुल 93.66% छात्रों को सफलता मिली है.इस बार का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में बेहतर है.CBSE बोर्ड 10वीं की परीक्षा के लिए इस बार कुल 21,84,117 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 21,65,805 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 20,27,340 छात्र सफल रहे.लड़कियों ने एक बार फिर लड़कों को पीछे छोड़ा है. लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75% रहा, जबकि लड़कों का प्रतिशत 92.71% रहा. इस तरह लड़कियां 2.04% आगे रहीं. आइए आपको बताते हैं कि सीबीएसई के अलग अलग रीजन का रिजल्ट कैसा रहा और किस रीजन ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया…

CBSE Board 10th Result 2025, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in: सीबीएसई ने जारी की प्रेस रिलीज.
CBSE Board 10th Result 2025 Region Wise: कौन सा रीजन रहा टॉप पर

CBSE Board 10th Result 2025, cbse.gov.in, cbseresults.nic.in: सीबीएसई की रीजन वाइज लिस्ट.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में सबसे टॉप पर त्रिवेंद्रम रीजन रहा.हर बार की तरह इस बार भी त्रिवेंद्रम रीजन ने फिर से बाजी मारी है.इस रीजन का रिजल्ट 99.75% रहा.इस तरह त्रिवेंद्रम रीजन शीर्ष स्थान पर रहा.इसके अलावा प्रयागराज, पटना, अजमेर, पंचकूला, दिल्ली ईस्ट और दिल्ली वेस्ट का नाम भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली लिस्ट में है.
CBSE Board 10th Result 2025: सीबीएसई में किस रीजन का रिजल्ट कैसा रहा?
- सीबीएसई रीजन का नाम – पास परसेंट
- त्रिवेन्द्रम (Trivandrum) – 99.79%
- विजयवाड़ा (Vijaywada) – 99.79%
- बेंगलुरु (Bengaluru) – 98.90%
- चेन्नई (Chennai) – 98.71%
- पुणे (Pune) – 96.54%
- अजमेर (Ajmer) – 95.44%
- दिल्ली पश्चिम (Delhi West) – 95.24%
- दिल्ली पूर्व (Delhi East) – 95.07%
- चंडीगढ़ (Chandigarh) – 93.71%
- पंचकूला (Panchkula) – 92.77%
- भोपाल (Bhopal) – 92.71%
- भुवनेश्वर (Bhubaneswar) – 92.64%
- पटना (Patna) – 91.90%
- देहरादून (Dehradun) – 91.60%
- प्रयागराज (Prayagraj) – 91.01%
- नोएडा (Noida) – 89.41%
- गुवाहाटी (Guwahati) – 84.14%
CBSE Board 10th Result 2025: 10वीं में 47,036 को 95% से अधिक अंक
सीबीएसई बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 47,036 छात्रों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए हैं.इसी तरह 2,12,384 छात्रों ने 90% से अधिक अंक हासिल किए हैं.1,17,387 छात्रों को कम्पार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है.
How to Check CBSE Board 10th Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
इसके होमपेज पर सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें.
डिटेल्स भरने के बाद आपको अपना रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
इसे आप डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट ले लें.

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें
[ad_2]
Source link