Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

CCSU Result 2025: चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी (CCSU) मेरठ ने जून 2025 में आयोजित BBA और BCA कोर्सेज की सेमेस्टर परीक्षाओं के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. यह रिजल्ट उन सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है जिन्होंने इन कोर्सेज की परीक्षाएं दी थीं. छात्र अब यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जाकर अपने रोल नंबर के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं.यह घोषणा रेगुलर और प्राइवेट दोनों तरह के छात्रों के लिए लागू है जिससे हजारों छात्रों को अपने प्रदर्शन का मूल्यांकन करने का अवसर मिलेगा.

रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए रिजल्ट

CCSU ने रेगुलर और प्राइवेट दोनों श्रेणियों के छात्रों के लिए रिजल्ट जारी किए हैं. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने उन छात्रों की एक अलग सूची भी प्रकाशित की है जिनका रिजल्ट कुछ प्रशासनिक या तकनीकी कारणों से रोक लिया गया है. इसे ‘डिटेन’ सूची के रूप में जाना जाता है.यह सूची कॉलेज कोड के आधार पर व्यवस्थित की गई है ताकि छात्र और कॉलेज आसानी से प्रभावित छात्रों की जानकारी प्राप्त कर सकें.डिटेन सूची में शामिल छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे तुरंत अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी की परीक्षा शाखा से संपर्क करें.

डिटेन किए गए कॉलेजों की सूची
यूनिवर्सिटी ने निम्नलिखित कॉलेज कोड्स के आधार पर डिटेन छात्रों की सूची जारी की है:

BBA सेमेस्टर-II: 1003, 1248, 1263, 415, 642, 869, 969
BBA सेमेस्टर-IV: 1248, 415, 612, 642, 660, 664, 916, 969
BCA सेमेस्टर-II: 1003, 1248, 313, 415, 623, 642, 664, 801, 916
BCA सेमेस्टर-IV: 1131, 1248, 313, 642, 663, 664, 698, 801, 916, 969

यदि आपका कॉलेज कोड इस सूची में है तो अपने रिजल्ट की स्थिति जानने के लिए तुरंत अपने कॉलेज से संपर्क करें.

CCSU Result 2025 News: LLB का रिजल्‍ट पहले घोषित

CCSU ने हाल ही में LLB सेमेस्टर-IV, BA LLB (सेमेस्टर II, IV, VI और VIII) और B.Ed फाइनल वर्ष के रिजल्ट भी जारी किए थे.इन कोर्सेज के कुछ छात्रों को भी डिटेन किया गया था, जिसके लिए यूनिवर्सिटी ने पहले ही स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए थे. यह दर्शाता है कि यूनिवर्सिटी रिजल्ट प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित रखने के लिए प्रतिबद्ध है.

How to Check CCSU Result 2025: CCSU रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक?

छात्र निम्नलिखित आसान चरणों का पालन करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं:

यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट ccsuniversity.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध ‘Student Corner’ सेक्शन पर क्लिक करें.
‘Result’ विकल्प का चयन करें.
ड्रॉप-डाउन मेनू से अपना कोर्स BBA या BCA और सेमेस्टर चुनें.
अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी जैसे जन्म तिथि(यदि आवश्यक हो)दर्ज करें.
‘Submit’ बटन पर क्लिक करें, जिसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट का स्क्रीनशॉट लें या प्रिंटआउट निकालें.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment