Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टिकटों की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा हो गया है. पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है.

Champions Trophy: मैच देखना है तो जेब ढीली करनी होगी, मेजबान ने तय कर दी टिकट की कीमत

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट अगले सप्ताह से खरीदे जा सकेंगे.

नई दिल्ली. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टिकटों की कीमत कितनी होगी, इसका खुलासा हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपए का रखा है. यह कीमत भारत के 310 रुपए के बराबर है. टिकटों की यह कीमत पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए है. अभी यह तय नहीं है कि दुबई में होने वाले भारत के मैचों में टिकट की कीमत क्या होगी. अगर भारतीय टीम सेमीफाइनल और फाइनल खेलती है तो ये मुकाबले भी दुबई में ही होंगे.

पीसीबी ने कराची, लाहौर और रावलपिंडी में होने वाले मैचों के न्यूनतम टिकट 1000 पाकिस्तानी रुपये के रखे हैं. पाकिस्तान और बांग्लादेश के रावलपिंडी में होने वाले मैचों के टिकटों की कीमत 2000 पाकिस्तानी रुपए (620 भारतीय रुपए) और सेमीफाइनल के 2500 पाकिस्तानी रुपए (776 भारतीय रुपए) होगी. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के टिकट अगले सप्ताह से खरीदे जा सकेंगे.

पीसीबी ने सभी मैचों की वीवीआईपी टिकट 12000 पाकिस्तानी रुपए की रखी है. सेमीफाइनल में यह कीमत बढ़कर 25000 (7764 भारतीय रुपए ) हो जाएगी. कराची में प्रीमियर बॉक्स की टिकट 3500 रुपए (1086 भारतीय रुपए), लाहौर में 5000 (1550 भारतीय रुपए) और रावलपिंडी में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का टिकट 7000 (2170 भारतीय रुपए) है.

पीसीबी कराची में वीआईपी बॉक्स की टिकट की कीमत 7000, लाहौर में 7500 और बांग्लादेश मैच के लिए 12500 रुपए रखना चाहता है. आम दर्शकों के लिए 18000 टिकट उपलब्ध होंगे. यह तय नहीं है कि एक व्यक्ति एक समय में कितने टिकट खरीद सकता है और टिकट आनलाइन मिलेंगे या नहीं.

आईसीसी के टूर्नामेंट नियमों के तहत मेजबान देश मैचों के टिकट बेचता है और उनसे तथा हास्पिटेलिटी बॉक्सेस से मिलने वाला राजस्व रखता है. इसके अलावा उसे आईसीसी से मेजबानी की फीस भी मिलती है. भारत के मैच दुबई में होने हैं. मेजबान होने के नाते पीसीबी का मानना है कि उसे टिकटों और हॉस्पिटेलिटी बॉक्स से मिलने वाली रकम मिलेगी. अमीरात क्रिकेट बोर्ड को परिचालन लागत दी जाएगी जिसमें मैदान का किराया शामिल है. (इनपुट पीटीआई)

homecricket

Champions Trophy: मैच देखना है तो जेब ढीली करनी होगी, तय हो गई टिकट की कीमत

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment