[ad_1]
Last Updated:
Champions Trophy AFG vs ENG: अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से एक और टीम को बाहर कर दिया है. इंग्लैंड के जो रूट ने शतक बनाया, लेकिन अपनी टीम को लगातार दूसरी हार से नहीं बचा सके.

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
हाइलाइट्स
- अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड को 8 रन से हराया.
- जो रूट शतक बनाकर भी इंग्लैंड को दूसरी हार से नहीं बचा सके.
- 177 रन बनाने वाले इब्राहिम जादरान चुने गए प्लेयर ऑफ द मैच.
नई दिल्ली. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी की खिताबी रेस से एक और टीम को बाहर कर दिया है. अफगानिस्तान की इस जीत के बाद सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ हो गई है. टूर्नामेंट में खेल रही 8 में से 5 टीमें इस रेस से बाहर हो गई हैं. दो टीमें भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं. बाकी 2 जगह के लिए अब अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला है. यह इंग्लैंड की दूसरी हार है. इंग्लैेंड से पहले पाकिस्तान और बांग्लादेश भी दो-दो मैच हारकर सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुके हैं.
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को लाहौर में मुकाबला हुआ. यह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों ही टीमों का दूसरा मैच था. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हारकर उतरी थीं. इसलिए यह दोनों के लिए करो या मरो का मुकाबला बन गया था. इस अहम मुकाबले में अफगानिस्तान के लड़ाके अंग्रेजों के दमखम पर भारी पड़े. अफगानिस्तान ने मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग की. उसने 7 विकेट पर 325 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 317 रन ही बना सकी. अफगानिस्तान ने इससे पहले 2023 के वर्ल्ड कप में भी इंग्लैंड को हराया था.
इब्राहिम का रिकॉर्डतोड़ शतक
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरे अफगानिस्तान ने एक समय 37 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे. ओपनर इब्राहिम जादरान ने 177 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर अफगानिस्तान को इस दबाव से बाहर निकाला. उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह (40), अजमतुल्लाह (41) और मोहम्मद नबी (40) के साथ बेहतरीन साझेदारियां कर अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचाया. इब्राहिम जादरान ने इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर अपने नाम किया. इब्राहिम ने बेन डकेट (165) का रिकॉर्ड तोड़ा, जो उन्होंने 4 दिन पहले ही बनाया था.
जो रूट बने वनमैन आर्मी
लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. उसने महज 30 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद जो रूट (120) ने एक छोर संभाला और शतकीय पारी खेली. रूट ने वनडे करियर का 17वां शतक लगाया, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके. रूट तेज गति से रन बनाने की कोशिश में 46वें ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे. इसके साथ ही इंग्लैंड की जीत की उम्मीद भी खत्म हो गई.
आखिरी ओवर में नहीं बने 13 रन
इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रन बनाने थे और उसका एक ही विकेट बाकी था. इंग्लैंड को उम्मीद रही होगी कि आदिल राशिद और मार्क वुड आखिरी ओवर में चमत्कार करेंगे, लेकिन अजमतुल्लाह ओमारजई ने ऐसा नहीं होने दिया. अजमतुल्लाह ने पहली 4 गेंद में एक-एक रन दिए. इस तरह इंग्लैंड को आखिरी दो गेंद में जीत के लिए 9 रन चाहिए थे यानी उसे दोनों गेंदों पर बाउंड्री चाहिए थीं. आदिल राशिद ने इसी तलाश में पांचवीं गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की और लॉन्गऑफ पर लपके गए. यह अजमतुल्लाह का पांचवां विकेट था.
Delhi,Delhi,Delhi
February 26, 2025, 22:48 IST
[ad_2]
Source link