[ad_1]
Last Updated:
Player of the Tournament Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उनका एफर्ट टूर्नामेंट में कमाल का रहा. न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में कई प्लेयर्स का…और पढ़ें

25 साल के खिलाड़ी ने जीता ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड’.
हाइलाइट्स
- रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड मिला.
- रवींद्र ने 4 पारियों में 263 रन बनाए.
- फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को हराया.
नई दिल्ली. न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा. लेकिन उनका एफर्ट टूर्नामेंट में कमाल का रहा. न्यूजीलैंड को फाइनल तक पहुंचाने में कई प्लेयर्स का योगदान रहा लेकिन जो काम उनके लिए रचिन रवींद्र ने किया था वह कुछ ही खिलाड़ी अपनी टीम के लिए कर पाते हैं. रचिन रवींद्र को शानदार परफॉर्मेंस के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ भी दिया गया.
रवींद्र ने चैंपियंस ट्रॉफी की 4 पारियों में 68.75 की औसत और 106 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 263 रन बनाए. उनका उच्चतम स्कोर 112 रन बांग्लादेश के खिलाफ था. इसके बाद दुबई में भारत के खिलाफ 6 रन, लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में 108 रन, और फाइनल में भारत के खिलाफ 37 रन बनाए थे. फाइनल में वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन कुलदीप यादव के हाथों आउट हो गए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी तो जीत ली… अब अगला मैच खेलने कब उतरेगा भारत? किस टीम से करेगा मुकाबला
रचिन रविंद्र ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड पाने के बाद कहा, जाहिर है यह कड़वा-मीठा था. यह एक शानदार फाइनल था. हमने मैच से पहले कुछ बहुत अच्छी क्रिकेट खेली. भारत को बधाई. हमारी टूर्नामेंट की तैयारी शानदार थी और एक बेहतरीन टीम के लिए खेलना बहुत मजेदार था. मुझे नहीं पता शायद हमें अच्छे विकेट पर खेलने का मौका मिले. मुझे अपने अतीत पर बहुत गर्व है. इस दौरान बहुत से लोगों का शुक्रिया अदा करना है.”
रचिन ने आगे कहा,” जो मैं यहां एक घंटे बैठकर नहीं कर सकता. मैं उन सभी लोगों का बहुत आभारी हूं जिन्होंने इस दौरान मेरी मदद की. ट्रॉफी जीतकर केक पर आइसिंग लगाना अच्छा होता. लेकिन यह ऐसा ही है. क्रिकेट हमेशा आपका गेम नहीं होता. मुझे हमेशा से गेंदबाजी करना पसंद है. टीम के सभी सदस्यों को अपनी भूमिका निभानी होती है जब आपके पास अधिक अनुभव होता है तो यह आपको हर परिस्थितियों में मदद करता है.”
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 09:13 IST
[ad_2]
Source link